पटियाला, 22 सितंबर . देशभर में Monday से GST 2.0 सुधारों के प्रभाव देखने को मिले. पंजाब के पटियाला में लोगों ने नई कारों पर मिली छूट का लाभ उठाया और पुरानी कार की जगह नई कार खरीदी.
लग्जरी गाड़ियों के स्थानीय डीलरशिप पर ग्राहकों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है, जहां लोग इस बदलाव को ‘दीपावली से पहले मोदी Government का तोहफा’ बता रहे हैं.
कार की खरीददारी कर रहे एक ग्राहक ने से बातचीत में बताया कि पीएम मोदी ने GST रिफॉर्म कर व्यापारी के साथ ही साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत दी है. गाड़ियों पर GST कम होने से रेट पर इसका असर पड़ रहा है, मुझे यूं तो पुरानी कार खरीदनी थी, मेरा बजट भी 3 से 4 लाख रुपए तक था. लेकिन, जब में शोरूम पहुंचा तो यहां पर GST में कटौती सहित कंपनी की ओर से मिल रही छूट के बाद मेरा नई कार लेने का सपना पूरा हो गया.
पटियाला में लग्जरी गाड़ियों के एक शोरूम संचालक ने बताया कि GST रिफॉर्म होने से काफी बदलाव देखने को मिला है.
उन्होंने कहा कि कल तक ग्राहक ज्यादातर पुरानी गाड़ियों की खरीदारी के लिए प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन आज नई गाड़ियों के लिए बेताब दिखे, उन्होंने बताया कि GST कम होने से लगभग 55 हजार रुपए से डेढ़ लाख रुपए की बचत हो रही है, इसके अलावा कार कंपनी की ओर से भी कई ऑफर हैं, जिससे दीपावली से पहले ही लोगों को तोहफा मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि GST 2.0 लागू होने के बाद से 10 से अधिक नई बुकिंग मिली है. करीब 8 गाड़ियों की सफलतापूर्वक डिलीवरी कर दी गई है. GST में कमी का लाभ सीधा जनता तक पहुंच रहा है और इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिली है, बल्कि बाजार में भी खरीदारी का उत्साह बढ़ा है. उन्होंने कहा कि दीपावली तक नई कारों के प्रति लोगों में रुझान बढ़ेगा. ग्राहकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पुरानी गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं वे एक बार शोरूम जरूर आए. यहां पर कंपनी की ओर से भी आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
Rajasthan: कफ सिरप पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, टेस्ट के लिए ली दवा, 3 घंटे रहे बेहोश
Honeymoon Destination- भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में शहरी विकास को नई दिशा, भजनलाल सरकार के प्रयास से 18 लाख लोग होंगे लाभान्वित
India vs AUS Series- BCCI ने टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मी से छिनी कप्तानी, जानिए कैसा रहा कप्तान के रूप में हिटमैन का सफर
जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोटिक तकनीक से किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दिया जीवनदान