लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से ने रनअप के दौरान शुभमन गिल का ध्यान भंग करने की कोशिश की। भारतीय कप्तान को यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने आखिरी समय पर खुद को हटा लिया। अंपायर ने गेंद को डेड बॉल करार दिया।
घटना मैच के 34वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई। कार्से ने रनअप लेते हुए अपने नॉन-बॉलिंग हाथ को इस तरह हवा में उठाया जैसे नो-बॉल डालने जा रहे हों। यह हरकत देखकर शुभमन गिल ने खुद को अचानक पीछे हटा लिया। अंपायर ने नियमों के तहत गेंद को डेड बॉल घोषित किया।
हालांकि, इंग्लिश गेंदबाज इस चतुराई से गिल का ध्यान भंग करने में लगभग सफल हो गया था। अगली ही गेंद पर कार्से ने गिल को एलबीडब्ल्यू फंसा लिया, मगर अंपायर ने आउट नहीं दिया। इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद गिल के बल्ले से लगकर पैड पर गई थी, जिससे वह आउट होने से बच गए।
इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल के साथ जुबानी जंग छेड़ दी थी। गेंदबाजों द्वारा लगातार ध्यान भंग करने की कोशिश के बावजूद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 114 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनका साथ रवींद्र जडेजा (41 नाबाद) दे रहे हैं।
भारत ने पहले दिन 85 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। टीम की निगाहें अब दूसरे दिन 500 के स्कोर की ओर रहेंगी।
You may also like
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए '
Sahdev Murder Case: बेटी की लव मैरिज नहीं कर पाया बर्दाश्त, नाराज ससुर ने दामाद और नर्सिंग टीचर साहदेव की कर दी हत्या
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण '
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: 'फ़्यूल कंट्रोल स्विच हो गए थे बंद', जांच रिपोर्ट में और क्या आया सामने?
Rajasthan Health Yojana: 'मां योजना' के तहत अब तक 43 लाख मरीजों को मिला मुफ्त इलाज, जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा