Bhopal , 23 अक्टूबर . Madhya Pradesh में भाई दूज का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. बहनें भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनके स्वस्थ रहने और सुखमय जीवन की कामना कर रही हैं. विभिन्न जेलों में बंद बंदियों की बहनें भी जेल पहुंचीं और अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया. इस मौके पर प्रशासन की ओर से भी खास इंतजाम किए गए.
Bhopal से लेकर छोटे शहरों की जेल तक बहनें पहुंचीं और अपने भाइयों को भाई दूज का टीका लगाया. एक तरफ बहनों ने भाइयों के लिए मंगल कामना की तो दूसरी तरफ भाई ने भी बहन के सम्मान का वादा किया. इसी तरह शिवपुरी सर्किल जेल में बंद बंदियों को भाई दूज का टीका लगाने उनकी बहनें जेल पहुंचीं. बंदियों से मुलाकात के लिए जेल प्रशासन द्वारा आवश्यक इंतजाम किए गए थे.
जेल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सर्किल जेल शिवपुरी के अंतर्गत जिला जेल गुना, अशोकनगर, श्योपुर एवं सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा और चांचौड़ा में बंदियों की खुली मुलाकात उनकी बहनों से कराई गई. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने अपने भाइयों को टीका लगाया और मिठाई खिलाई. प्रत्येक बंदी के लिए यहां पर मुलाकात का अधिकतम समय 10 मिनट निर्धारित किया गया था. मुलाकात सुबह साढ़े नौ बजे से प्रारंभ हुई और जो ढाई बजे तक चली.
चंद्रकांता ने बताया कि उनके भाई को एक केस में जेल में आना पड़ा, लेकिन वे हर साल यहां पर अपने भाई को भाई दूज पर मिलने आती हैं. यहां पर अच्छी व्यवस्था की गई. एक महिला रामदुलारी ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को टीका लगाया और मिठाई खिलाई.
शिवपुरी सर्किल जेल अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि भाई दूज के लिए जेल प्रशासन द्वारा यहां पर बंदियों की बहनों से मुलाकात कराने के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए थे. जेल अधिकारियों ने बताया कि जेल के अंदर किसी भी महिला को पर्स, मोबाइल, नकदी या अन्य कीमती सामान लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. साथ ही मुलाकात के दौरान महिलाएं केवल 250 ग्राम तक मिठाई, गजक या सोनपपड़ी ले जा सकती थीं. अन्य किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ भीतर ले जाना वर्जित रहा.
जेल प्रशासन ने सभी बहनों के लिए पूजा थाल की व्यवस्था की थी, जिसमें हल्दी, कुमकुम, चावल आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई. इस व्यवस्था से बंदियों से मिलने के लिए आई बहनें खुश नजर आईं. ग्वालियर जेल में भी भाई दूज पर आई बहनों के लिए जेल प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए थे. बहनों ने भाइयों को तिलक लगाया और भाई दूज का उत्सव मनाया.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like

Investment Tips: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कैसे पांच साल में ₹31 करोड़ का फंड बनाया, सीए से समझिए निवेश की रणनीति

दिल्ली में फिदायीन हमले की साजिश नाकाम, पुलिस ने किया ISIS के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

राजस्थान के 'थप्पड़बाज' SDM छोटू लाल शर्मा हुए सस्पेंड, पहली पत्नी को लेकर हुआ ये खुलासा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अचानक से किया अपने स्क्वाड में बदलाव, धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी, भारत के लिए खतरे की घंटी

मुकेश अंबानी ने लॉन्च किए सस्ते Jio प्लान्स! रोज़ 2GB डेटा, फ्री 50GB JioAICloud, कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे!




