रायपुर, 26 सितंबर . छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गोदावरी स्टील लिमिटेड प्लांट में Friday को एक भयानक हादसा हो गया. निर्माणाधीन संरचना की छत अचानक ढह गई, जिसमें 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. Police और प्रशासनिक टीमों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन मलबे में फंसे कुछ मजदूरों की आशंका बनी हुई है.
हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब मजदूर प्लांट के एक हिस्से में काम कर रहे थे. अचानक छत का एक बड़ा हिस्सा गिर पड़ा, जिससे मलबे में कई लोग दब गए. रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही Police, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. बचाव कार्य में क्रेन और कटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
मृतकों में निर्मलकर मलिक, नारायण, घनश्याम मनोहर घोरमारे, तुलसीराम धुत्त, कलीगोटला प्रसन्न कुमार और जीएल प्रसन्न कुमार शामिल हैं. ये सभी मजदूर आसपास के जिलों और पड़ोसी राज्यों से थे. घायलों में मौतू यादव, दिप्तेंद्र, जयप्रकाश वर्मा, पवन कुमार, चंद्र प्रकाश और चकेधर राव के नाम हैं, जिन्हें देवेंद्र नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
फैक्ट्री प्रबंधन के प्रतिनिधि इमेंद्र दान ने घटनास्थल पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, “यह दुखद हादसा है. हमारी प्राथमिकता घायलों का इलाज और मृतकों के परिवारों को सहायता प्रदान करना है. कंपनी मामले की स्वतंत्र जांच कराएगी और सुरक्षा मानकों का पूरा पालन सुनिश्चित करेगी.” उन्होंने बताया कि प्लांट का यह हिस्सा विस्तार कार्य के तहत बनाया जा रहा था, और सभी मजदूरों को सुरक्षा उपकरण दिए गए थे. हालांकि, प्रारंभिक जांच में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और संरचनात्मक कमजोरी पर सवाल उठ रहे हैं.
रायपुर एसएसपी ने कहा, “हमने छह शव बरामद कर लिए हैं, और छह घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बचाव टीम अभी भी मलबे हटाने का काम कर रही है, क्योंकि कुछ मजदूर फंसे हो सकते हैं.”
घटना की सूचना मिलते ही Chief Minister विष्णु देव साय ने अधिकारियों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.
–
एससीएच/डीएससी
You may also like
नितीश कुमार ने जेडीयू कार्यकर्ताओं की अहम बैठक की, एनडीए को मजबूत करने का आह्वान
लियोनल मेसी से जरूर मिलेंगे: सौरव गांगुली
राम पथ गमन से पहले बनेगा चित्रकूट में परिक्रमा पथ: मोहन यादव
क्या सरकार ने UPS की समयसीमा बढ़ा दी है? NPS से UPS में कैसे स्विच करें?
4, 4, 4, 4, 4, 4... ओवर की हर एक गेंद पर चौका, 21 साल का बल्लेबाज वो कर गया जो विराट कोहली पूरे करियर में नहीं कर पाए