नोएडा, 10 मई . नोएडा की थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की वारदात में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
पुलिस ने जनता फ्लैट के पास एफएनजी सर्विस रोड से अभियुक्त शोभित राजपूत को धर दबोचा. गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसे उसने घटना के दिन पीड़ित से लूटा था.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना 18/19 अप्रैल की रात की है, जब शोभित राजपूत ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस संबंध में थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस मामले में पहले ही दो अन्य अभियुक्त कोमल सिंह और आरुष त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इन दोनों के कब्जे से कुल 6 लाख रुपए नकद, लूटे गए दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल दो वाहन बरामद किए गए थे. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.
गिरफ्तार अभियुक्त शोभित राजपूत की उम्र करीब 29 वर्ष है. वह कानपुर नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव विहार का निवासी है. वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
पुलिस अब अन्य फरार अभियुक्तों की भी तलाश कर रही है, जिनमें कानपुर निवासी एक अभियुक्त दीपांशु शर्मा पहले से नामजद है, जबकि अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, इन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 4 जुलाई को, जानिए पूरा विवाद
एनआईए के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का प्रमुख सहयोगी, फर्जी पासपोर्ट सिंडिकेट चलाने के आरोप में एक्शन
शादी के पांचवें दिन फंदे से लटका मिला दिल्ली की सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
जापान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अटूट समर्थन की पुष्टि की
पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र में इंडिगो की उड़ान को प्रवेश से कर दिया था मना, भारतीय वायुसेना ने की मदद...