Patna, 6 अक्टूबर . चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे. इस पर Political दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
प्रदेश के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हैं. काम के आधार पर, प्रदेश के विकास पर एनडीए चुनाव में जनता के बीच जाएगी. प्रदेश में फिर से एनडीए की Government बनेगी.
मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे. मतगणना के दिन निश्चित रूप से प्रदेश में एनडीए की Government बनेगी. डबल इंजन की Government बनेगी. हम और मजबूती के साथ बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएंगे.
दिल्ली Government में मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की Government बनेगी. राजद ने बिहार को गर्त में डाला था, यह बात प्रदेश की जनता समझ चुकी है. बिहार की जनता को पीएम मोदी पर विश्वास है, वह जो कहते हैं, करते जरूर हैं.
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि Monday को मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों द्वारा बिहार में चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई. इसके साथ ही बिहार चुनाव का आगाज हो गया. आखिरी समय तक बहुत सारी विसंगतियां रहीं. इन सबके बीच एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि हमें चुनाव आयोग के रूप में पुराना रेफरी चाहिए और वह पार्टी न बने.
उन्होंने आगे कहा हमने लगातार इस बात को मुख्य चुनाव आयुक्त समेत आयुक्तों से कहा है कि जो नफरत की जुबान बोली जाती है, उसके लिए आपको अपने प्रोविजन का इस्तेमाल करना होगा. कोई कितने भी उच्च पद पर आसीन हो, उसे सजा मिलनी चाहिए. समाज में जहर बोकर कोई चुनाव जीतने की कोशिश करे, इस परिपाटी पर विराम लगना चाहिए.
BJP MP भीम सिंह ने कहा, “चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है और हम इसका स्वागत करते हैं. इस बार बहुत अच्छे तरीके से चुनाव होगा. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की Government बनेगी.”
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
SMS fire tragedy: भजनलाल सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 10-10 लाख मुआवजा
जाके बाप के साथ ऑटो चला... जब गालियों पर मोहम्मद सिराज के लिए महागुरु बन गए एमएस धोनी, ये एक लाइन का मेसेज
IND A vs AUS A 2025: 'इधर उधर से कोई इन्फेक्शन आ गया होगा' – राजीव शुक्ला ने फूड पॉइजनिंग के दावों को किया खारिज
राकेश किशोर का विवादास्पद बयान: CJI पर जूता फेंकने का कोई पछतावा नहीं
दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो` संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी