अगली ख़बर
Newszop

बिहार चुनाव: गोविंदगंज से राजू तिवारी को मिला टिकट, चिराग पासवान की पार्टी ने जारी की 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Send Push

Patna, 15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. जहां महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है तो वहीं एनडीए के सहयोगी दल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुनावी मैदान में पहुंचने लगे हैं. इस बीच एनडीए की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस सूची में कुल 14 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम हैं.

पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को गोविंदगंज से प्रत्याशी बनाया है, जबकि सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, दरौली से विष्णुदेव पासवान, गरखा से सीमांत मृणाल और साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.

इसी तरह बखरी से संजय कुमार, परबत्ता से बाबूलाल शौर्य, नाथनगर से मिथुन कुमार, पालीगंज से सुनील कुमार, ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय, और डेहरी से राजीव रंजन सिंह चुनावी मैदान में एनडीए उम्मीदवार के रूप में उतरेंगे. इसके अलावा, बलरामपुर से संगीता देवी, मखदुमपुर से रानी कुमारी और ओबरा से प्रकाशचंद्र को टिकट मिला.

इससे पहले, एनडीए में शामिल भाजपा ने Wednesday को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपने हिस्से की सभी छह सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली लिस्ट में 71 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने Sunday को सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी थी. सीट शेयरिंग के तहत Chief Minister नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि Union Minister चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें मिली.

पूर्व Chief Minister जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं. बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी.

एमएनपी/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें