Mumbai , 17 अक्टूबर . 70-80 के दशक की मशहूर Actress सिमी ग्रेवाल Saturday को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर Actor जैकी श्रॉफ ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं.
जैकी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर सिमी का एक मोंटाज वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके करियर की झलकियां दिखाई गईं. साथ ही, वीडियो में मशहूर गाना ‘एक हसीना थी’ भी जोड़ा. जैकी ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे सिमी ग्रेवाल.”
Actress के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने इसकी शुरुआत साल 1962 में हॉलीवुड फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ से की थी. यह फिल्म India में शूट हुई थी, जिसमें उनके साथ Actor फिरोज खान भी नजर आए थे. इस फिल्म ने सिमी को शुरुआती पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.
उनकी प्रमुख फिल्में ‘मेरा नाम जोकर’, ‘नमक हराम’, ‘सिद्धार्थ’, ‘कर्ज’, ‘नसीब’ और ‘इंसाफ का तराजू’ शामिल हैं. खासकर ‘मेरा नाम जोकर’ में उनके बोल्ड सीन ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरीं थी. सिमी ने हमेशा ऐसे किरदार चुने, जो उनकी समकालीन अभिनेत्रियों से अलग थे. उनकी आत्मविश्वास भरी शख्सियत और बिंदास अंदाज ने उन्हें इंडस्ट्री में खास मुकाम दिलाया.
सिमी ने सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि निर्देशन में भी अपनी प्रतिभा दिखाई. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और अनुराधा पटेल की फिल्म ‘रुखसत’ का निर्देशन किया. इसके अलावा, उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ी. उनका चैट शो ‘रेन्डेजवस विद सिमी ग्रेवाल’ बेहद लोकप्रिय रहा, जिसमें उन्होंने Bollywood के दिग्गज सितारों के साथ गहन बातचीत की. इस शो ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में भी पॉपुलैरिटी दिखाई थी.
सिमी को उनके शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले, जिनमें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड भी शामिल है. उन्होंने निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन अपने सिद्धांतों और आत्मसम्मान को कभी नहीं छोड़ा. हॉलीवुड से लेकर Bollywood तक काम कर उन्होंने ग्लोबली पहचान दिलाई.
–
एनएस/एएस
You may also like
Dhanteras Laxmi Ganesh Murti : धनतेरस पर मूर्ति खरीदते समय ध्यान दें ये वास्तु और शुभ संकेत
स्मिता पाटिल की जयंती पर नंदिता दास की भावुक श्रद्धांजलि
सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया
रूस से तेल? डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर अब विदेश मंत्रालय ने कर दिया सबकुछ क्लियर
Bedroom Vastu Tips : बेडरूम में ये चीजें रखना आपके लिए हो सकता है खतरनाक साबित