पुणे, 3 अगस्त . मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने 17 साल बाद कर्नल प्रसाद पुरोहित को निर्दोष मुक्त किया है. Sunday को वह पुणे स्थित अपने निवास स्थान पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. पुणे की भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने कहा कि 17 साल बाद सभी को न्याय मिला.
कर्नल प्रसाद पुरोहित का पुणे स्थित निवासस्थान पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस स्वागत समारोह में पुणे की भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी भी शामिल हुईं.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कर्नल प्रसाद पुरोहित ने कहा, “मेरी सोसायटी में आज मेरे अपने लोगों ने मेरा स्वागत किया. यहीं मैं जन्मा, यहीं बड़ा हुआ. यहां मेरी दादी जैसी महिला मेरे लिए काका-काकू (चाचा-चाची) जैसी रही हैं. ये छोटे बच्चे मेरे सामने ही जन्मे हैं. ये सोसायटी मेरे लिए एक परिवार है. यह सोसायटी ही मेरा परिवार है.”
भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने कहा, “आज देश में बहुत आनंद और उत्सव का माहौल है. जब माननीय न्यायालय द्वारा यह निर्णय दिया गया कि कर्नल प्रसाद पुरोहित निर्दोष हैं, तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. जो 17 साल चले गए, वो तो हम वापस नहीं ला सकते, लेकिन आज सभी को न्याय मिला है. जो धब्बा हिंदू धर्म और देशभक्तों पर लगाया गया था, जो ‘भगवा आतंकवाद’ की एक संकल्पना गढ़ी गई थी, उसे आज बहुत बड़ा तमाचा मिला है. आज हम बहुत खुश हैं.”
कुलकर्णी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर भी पलटवार किया. भाजपा सांसद ने कहा, “उन्होंने शायद कुछ पढ़ा नहीं है और जानकारी नहीं ली होगी, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा होगा. सनातन विश्व में सबसे प्राचीन अस्तित्व रखने वाला धर्म है और आज भी अस्तित्व में है. यह एकमेव धर्म है. बाकी संस्कृतियां आईं और चली गईं, लेकिन सनातन ही ऐसा एकमात्र धर्म है, जो सबसे प्राचीन है और जिसका आज भी अस्तित्व है.”
–
एससीएच/एबीएम
The post मालेगांव ब्लास्ट केस में 17 साल बाद सभी को न्याय मिला : मेधा कुलकर्णी appeared first on indias news.
You may also like
Health Tips- शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
Result 2025- इस दिन जारी हो सकता हैं हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Result 2025- CBSE ने जारी किया 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 परिणाम, जानिए कैसे करें चेक
Health Tips- उम्र बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
Health Tips- खाली पेट तेजपत्ता का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए होता हैं फायदेमंद, जानिए पूरी डिटेल्स