मोकामा, 2 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन की ओर से Chief Minister पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव Sunday को मोकामा में थे. यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों से है.
तेजस्वी यादव ने मोकामा की जनता से राजद उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मोकामा में आयोजित इस जनसभा में आए लोगों की भीड़ का उत्साह और जुनून बता रहा है कि Government बदलने वाली है, बिहार बदलने वाला है. उन्होंने कहा कि एनडीए को 20 साल मिले, वे जो 20 साल में नहीं कर पाए, हम उसे 20 महीने में कर देंगे. मेरी लड़ाई गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ है. इसलिए जनता से तेजस्वी सिर्फ 20 महीने मांग रहा है.
उन्होंने कहा कि एक मौका तेजस्वी को और 20 महीने चाहिए. पहले जो कहा, वो किया, अब जो कह रहे हैं, वो करेंगे. 17 महीने में पांच लाख नौकरियां दीं. Chief Minister नीतीश कुमार कहते थे, “पैसा कहां से लाएगा, नौकरी कहां से देगा?” हमने दिखा दिया. मेरी उम्र कच्ची हो सकती है, जुबान पक्की ही है.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार को आगे ले जाने के लिए आप सभी का साथ जरूरी है. इस बार हम सभी मिलकर नया बिहार बनाना चाहते हैं, जहां हर किसी को रोजगार मिले, शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, किसानों की आय दोगुनी हो, ऐसी Government हम बनाएंगे.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मैं Union Minister अमित शाह को बताना चाहता हूं कि मैं डरा हुआ नहीं हूं. मैं एक बिहारी लड़का हूं और ‘एक बिहारी, सब पर भारी’ है. आपको यह हमेशा याद रखना चाहिए. मैं लालू यादव का बेटा हूं, मैं डरा हुआ नहीं हूं. मैं कभी भी पीएम मोदी और अमित शाह से नहीं डर सकता हूं.
उन्होंने जोश भरे अंदाज में कहा कि तूफान से लड़ने का मजा ही अलग होता है. हम डरने वाले नहीं हैं. 14 नवंबर को परिणाम आएगा, 18 तारीख को शपथ लेंगे.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

TVS ने EICMA 2025 में 6 नए प्रोडक्ट्स की दिखाई झलक, इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर हाइपरस्टंट बाइक तक

'आप सभी ने देश का मान बढ़ाया,' मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरमनप्रीत, अमनजोत और हरलीन से वीडियो कॉल पर की बात

CIBIL Score : RBI ने बदले सिबिल स्कोर के नियम, अब हर 15 दिन में होगा अपडेट

भाभी ननद को शादी में नहीं देना चाहती थी जेवर, मायके भिजवाए 54 लाख के गहने, पति ने लिखाई चोरी की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सौंपेंगे माफिया मुख्तार से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैट की चाबी




