New Delhi, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान Thursday को संपन्न हो गया. इसी बीच कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की साफ-साफ लहर दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए Government को वापसी का मौका न देने का मन बना लिया है और इस बार माहौल पूरी तरह बदलाव के पक्ष में है.
तनुज पुनिया ने से कहा, “बिहार के लोग इस बार महागठबंधन को उम्मीद की नजर से देख रहे हैं. वे चाहते हैं कि नई दिशा मिले, नई राजनीति दिखे और एक ऐसा शासन आए जो सच में जनता की जरूरतों और समस्याओं को समझे. जनता बदलाव चाहती है और बदलाव की लहर स्पष्ट है.”
राहुल गांधी द्वारा जारी उस वीडियो को लेकर भी तनुज पुनिया ने प्रतिक्रिया दी जिसमें कांग्रेस नेता ने देश के युवाओं, विशेषकर जेन-जी, से बड़ी संख्या में बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की थी. राहुल गांधी पर लगाए जा रहे नेपाल वाले बयान के आरोपों को तनुज पुनिया ने पूरी तरह से खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने बिल्कुल तथ्य के साथ युवाओं से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने केवल यही कहा कि देश में सबसे बड़ी आबादी युवा वर्ग की है और देश के भविष्य का फैसला भी वही करेंगे. इसमें नेपाल या किसी भी तरह का कोई विदेशी संदर्भ नहीं है. ये तो बस युवाओं को लोकतंत्र बचाने, नई राह चुनने और सच का साथ देने की अपील थी.”
बिहार के पहले चरण में भारी मतदान और युवाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर तनुज पुनिया ने कहा कि यह साफ संकेत है कि जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है.
पुनिया ने भाजपा पर आरोप लगाया कि 2014 के बाद से भाजपा गैरकानूनी तरीके से Government बनाने का काम कर रही है. बिहार के मतदाता इस बार विकास, शिक्षा, रोजगार और बेहतर शासन की उम्मीद के साथ वोट कर रहे हैं.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like

17 साल की मुस्लिम लड़की ने अपनी मर्जी से की शादी, सुरक्षा लेने पहुंचे हाईकोर्ट तो लगी फटकार, जानें पूरा मामला

जो सरकार वोट चोरी से बनती है, वो कभी युवाओं, Gen Z और आम जनता के हित में काम नहीं करती: Rahul Gandhi

मप्रः भोपाल के शौर्य स्मारक में 150 कलाकार करेंगे वंदे मातरम् समवेत गायन

मप्रः मुख्यमंत्री आज 877 नव-चयनित कर्मियों को देंगे नियुक्ति व पदस्थापना आदेश

भोपाल में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज से




