Mumbai , 27 जुलाई . अभिनेत्री भाग्यश्री ने हरियाली तीज के मौके पर सोशल मीडिया पर पंजाबी लुक का एक वीडियो पोस्ट किया.
‘मैंने प्यार किया’ फेम अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं.
वीडियो में अभिनेत्री पूरी तरह से पंजाबी लुक में नजर आ रही हैं, अभिनेत्री ने पीले रंग के घरारा सूट के साथ सुनहरा परांदा बालों की चोटी में लगाया हुआ है. लेटेस्ट वीडियो में अभिनेत्री लोकप्रिय पंजाबी सॉन्ग ‘गुड़ नाल इश्क मिठा’ पर एक्सप्रेशन दे रही हैं.
तीज की शुभकामनाएं देते हुए, भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, “तीज की बधाइयां! आज का दिन शिव-पार्वती के बीच अनंत प्रेम के बंधन को भी दर्शाता है. आज हरियाली तीज मना रही हूं, मैंने एक पंजाबी लोक गीत चुना, जो मेरा मन पसंद है.”
गाने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “गुड़ नाल इश्क मिठा, गाना मन को एक्टिव कर देता है. कुछ गाने दशकों तक दिलों को चुराने में कभी असफल नहीं होते, मूल रूप से 1986 में बल्ली सग्गू द्वारा गाया गया यह गाना कई बार रीमिक्स किया गया है.”
जून में भाग्यश्री ने 2019 में अफ्रीकी देश केन्या के मसाई मारा नेशनल रिजर्व की अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए इसे “सबसे अद्भुत” और “अनमोल” पलों में से एक बताया था.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर उन सभी जानवरों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिन्हें उन्होंने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की अपनी यात्रा के दौरान देखा था.
–
एनएस/एबीएम
The post भाग्यश्री बनीं पंजाबी कुड़ी, हरियाली तीज पर दिखाया शानदार अंदाज appeared first on indias news.
You may also like
शिवजी ने क्योंˈ तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान
नदी के पानीˈ पर चलती दिखी महिला तो पूजने लगे सारे लोग सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर
आज का राशिफल 28 जुलाई 2025: मेष, कन्या और धनु को वसुमान योग से होगा धन लाभ, मन की मुराद हो सकती है पूरी
चलती ट्रेन में महिला की चीख ने यात्रियों को चौंका दिया
प्रेगनेंट पत्नी कोˈ 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश