रायगढ़, 31 अक्टूबर . Maharashtra के रायगढ़ जिले की स्थानीय अपराध जांच शाखा (एलसीबी) ने एक सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. लग्जरी कारों का इस्तेमाल कर अमीर घरों को निशाना बनाने वाले इस गिरोह के मास्टरमाइंड शाहनवाज कुरैशी को उसके तीन साथियों के साथ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया.
Police ने उनके कब्जे से 15 लाख 50 हजार रुपए मूल्य का सोना जब्त किया है. जांच में पता चला कि यह गिरोह रायगढ़, सतारा और रत्नागिरी जिलों में कम से कम 10 घरों में चोरियों का मास्टरमाइंड था.
Police अधीक्षक आंचल दलाल के मार्गदर्शन में एलसीबी की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की. सूत्रों के अनुसार, गिरोह लग्जरी एसयूवी जैसे फॉर्च्यूनर या इनोवा जैसी कारों का इस्तेमाल करता था, जो चोरी के बाद आसानी से घूम-फिर सकें. ये चोर रात के अंधेरे में अमीर इलाकों में घुसकर नकदी, सोना-चांदी और कीमती सामान लूट लेते. शाहनवाज कुरैशी, जो गिरोह का सरगना था, पहले हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में वांछित था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लंबे समय से बीमारी का बहाना बना रहा था और उत्तर प्रदेश के किसी ग्रामीण इलाके में छिपा हुआ था.
गिरफ्तारी के दौरान Police ने 22 कैरेट का सोना जब्त किया, जो चोरी के माल का मुख्य हिस्सा था. इसके अलावा, गिरोह के पास से चोरी के अन्य सामान जैसे नकदी, गहने और इलेक्ट्रॉनिक्स भी बरामद हुए.
Police ने बताया, “गिरोह के सदस्य सतारा के एक गांव में मिले. हमने 48 घंटे की निगरानी के बाद छापा मारा. शाहनवाज ने कबूल किया कि वे Maharashtra के तटीय जिलों को टारगेट करते थे, जहां अमीरों के बंगले ज्यादा हैं.” Police ने अनुमान लगाया कि गिरोह ने पिछले एक साल में 50 लाख से ज्यादा का माल लूटा.
पिछले महीने ही सतारा में एक ही रात में तीन घरों से 10 लाख का सोना चोरी हुआ था.
–
एससीएच
You may also like
 - बुरीˈ नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 साफ़ संकेत और तुरन्त असरदार समाधान. Nazar Dosh Upay﹒
 - बॉडीˈ फिट और पेट अंदर चाहिए? तो रामदेव की तरह बदल डालिए ये 5 खाने की आदतें 59 में भी फौलाद बन जाएगा शरीर﹒
 - बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की आरएसएस पर टिप्पणी की निंदा की
 - अंग्रेजीˈ में भारत को India क्यों कहा जाता है क्या आपने कभी सोचा है﹒
 - सिवनीः ग्राम नरेला में जुआ फड़ पर कोतवाली पुलिस की दबिश, 12 जुआरी गिरफ्तार





