टोंक, 19 सितंबर . Rajasthan कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा Friday से शुरू हो गई है. Rajasthan के टोंक जिले के 28 केंद्रों पर परीक्षा जारी है. इस परीक्षा के लिए 66,240 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
Rajasthan की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में शुमार इस परीक्षा के लिए 66,240 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा तीन दिनों (19 से 21 सितंबर) तक छह पालियों में संपन्न होगी.
प्रशासन ने पारदर्शिता और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए 47 ऑब्जर्वर, 1,350 वीक्षक और 5 सतर्कता दलों की तैनाती की है.
परीक्षा समन्वयक एडीएम रामरतन सौकरिया ने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई. अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली में दो घंटे पूर्व (सुबह 8 बजे से) केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी गई, जबकि पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे गेट बंद कर दिए गए. Friday सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली की परीक्षा का समय निर्धारित रहा और द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रही. प्रत्येक पाली में 11,040 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर 28 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 9 राजकीय और 19 निजी कॉलेज तथा स्कूल शामिल हैं. राजकीय केंद्रों पर एक-एक ऑब्जर्वर, जबकि निजी केंद्रों पर दो-दो ऑब्जर्वर तैनात हैं. पेपर वितरण के लिए प्रति पाली 14 पेपर कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा, जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर प्रभावी निगरानी के लिए 5 सतर्कता दलों का गठन किया गया है. कुल 1,350 वीक्षक परीक्षा प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं.
एडीएम सौकरिया ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हैं और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, फोटो आईडी और अन्य दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचने की सलाह दी गई है.
–
एफएम/एबीएम
You may also like
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा` किया फिर बनाया हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर
दोस्तों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या
मेले में झूले का खतरनाक हादसा: युवक घिसटते रहे, भीड़ में मची अफरा-तफरी
हैदराबाद में तेज रफ्तार BMW का सड़क हादसा, महिला घायल
बीवी के चार-चार पति और ऊपर से` बॉयफ्रेंड खुलासा होते ही गांव में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान