New Delhi, 18 अक्टूबर . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने Prime Minister Narendra Modi के उस बयान का खुलकर समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह दिन दूर नहीं जब India नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा. सांसद खंडेलवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने बिल्कुल सही बात कही है. पहले माओवादी आतंकवाद का बोलबाला था, लेकिन मोदी Government ने इस पर कड़ी लगाम लगाई है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले आतंकवादी घटनाएं बहुत अधिक होती थीं और माओवादी घटनाओं का सिलसिला चलता रहता था, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह द्वारा चलाए गए अभियानों के कारण अब माओवादी और आतंकवादी खुद सरेंडर कर रहे हैं.
राजद की ओर से बिहार चुनाव को लेकर हुए टिकट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ठीक ही इशारा किया है कि राजद उम्मीदवारों की सूची में शहाबुद्दीन के बेटे का नाम शामिल है. विपक्ष के लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते. उनके राज में पहले भी गुंडागर्दी का माहौल था और वे अब भी वैसा ही वातावरण बनाना चाहते हैं. लेकिन बिहार की जनता समझदार है. वह विकास को वोट देगी, न कि गुंडागर्दी करने वालों को.
उन्होंने कांग्रेस-राजद सहयोगी दलों को ‘ठगबंधन’ करार देते हुए कहा कि अपराधियों को टिकट देना उनकी मजबूरी है. वे अपराधियों के चंगुल में फंसे हुए हैं. भाजपा-एनडीए ऐसे लोगों से लोहा लेती है. अगर ऐसे लोग सत्ता में आए, तो बिहार में जंगलराज दोबारा लौट आएगा.
उन्होंने अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर अब खुशहाली की ओर बढ़ रहा है. आम कश्मीरी, खासकर व्यापारी, अब खुद को स्वतंत्र महसूस कर रहे हैं. उनके कारोबार में वृद्धि हुई है, आर्थिक गतिविधियां विस्तार ले रही हैं और पर्यटन फल-फूल रहा है. पहले कश्मीर India से अलग-थलग सा था, लेकिन अब यह India का अभिन्न अंग है. टूरिस्ट अब वहां पहुंच रहे हैं. कश्मीर में एक सकारात्मक माहौल बना है.
उन्होंने कहा कि GST में रियायत देने के बाद देश के बाजार ग्राहकों से लबालब भरे हुए हैं. खरीदारी का दौर चल रहा है. आज धनतेरस है और इसका अनुमान है कि लाखों-करोड़ों रुपए का कारोबार होगा.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
लियोनेल मेसी ने जीता 2025 एमएलएस गोल्डन बूट
AQI In Delhi: न पंजाब में जल रही पराली और न अभी दिवाली के पटाखे ही छुड़ाए गए, फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर क्या इस वजह से पहुंचा?
कतर ने किया ऐलान, पाकिस्तान-अफगानिस्तान तत्काल संघर्षविराम पर सहमत
AUS vs IND: हम पवेलियन में खड़े होते हैं... कमबैक में रोहित और विराट फेल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल
चंदन तो सिर्फ छलावा है, ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, 5-6 किलो में तो आ जाएगी BMW कार