बीजिंग, 28 जुलाई . वर्तमान में, चीन ने 1,509 बड़े मॉडल जारी किए हैं, जो दुनिया भर में जारी 3,755 बड़े मॉडलों में पहले स्थान पर है. चीन के कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी उद्योग के विकास से नई सफलता का स्वागत करने की उम्मीद है. यह जानकारी 2025 विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता महासभा में मिली.
2025 विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता महासभा में “चीनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता उद्योग नवाचार उपलब्धियां प्रदर्शनी” की स्थापना की गई. यह प्रदर्शनी “बुद्धिमत्ता नई गुणवत्ता को प्रेरित करती है, बुद्धिमत्ता हजारों उद्योगों को सशक्त बनाती है और बुद्धिमत्ता विश्व को लाभान्वित करती है” विषय पर केंद्रित है, जो चीन के कृत्रिम बुद्धिमत्ता उद्योग की नवीनतम प्रगति को प्रदर्शित करती है.
चीनी सूचना और दूरसंचार अनुसंधान प्रतिष्ठान के निगरानी आंकड़ों से पता चलता है कि वर्तमान में दुनिया में 35,000 से ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियां हैं, जिनमें से 5,100 से ज्यादा चीन में हैं, जो दुनिया की कुल संख्या का लगभग 15 प्रतिशत है. साथ ही उन चीनी कंपनियों का पैमाना निरंतर विकसित हो रहा है, और वे कंपनियां बुनियादी नींव और उद्योग अनुप्रयोगों को शामिल करते हुए एक संपूर्ण औद्योगिक प्रणाली का निर्माण कर रही हैं.
इसके अलावा, दुनिया में 271 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूनिकॉर्न कंपनियां हैं, जिनमें से 71 चीन में हैं, जो दुनिया की कुल संख्या का लगभग 26 प्रतिशत है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन में बड़े मॉडलों की संख्या 1,500 से अधिक appeared first on indias news.
You may also like
बाबा बासुकीनाथ पर 1.62 लाख कावंड़ियाें ने किया जलार्पण
श्री कृष्ण बीतक कथा में भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्म का संगम
विश्व हेपेटाईटिस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
मप्रः आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में पदस्थ 7 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की सेवा समाप्त
हम केवल योजनाएं बनाने तक ही सीमित नहीं, बल्कि उनका जमीनी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित कराते हैं: योगी आदित्यनाथ