Mumbai , 21 सितंबर . देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,18,328.29 करोड़ रुपए बढ़ा है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल को सबसे अधिक फायदा हुआ.
इस दौरान निफ्टी 0.85 प्रतिशत बढ़कर 25,327.05 और सेंसेक्स 0.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ 82,626.23 पर बंद हुआ.
15-19 सितंबर तक के कारोबारी सत्र में भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 35,953.25 करोड़ रुपए बढ़कर 7,95,910 करोड़ रुपए हो गया, जबकि भारती एयरटेल का मूल्यांकन 33,214.77 करोड़ रुपए बढ़कर 11,18,952.64 करोड़ रुपए हो गया.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मूल्यांकन में 12,952.75 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका बाजार पूंजीकरण 11,46,879.47 करोड़ रुपए हो गया.
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण भी 12,460.25 करोड़ रुपए बढ़कर 5,65,612.92 करोड़ रुपए हो गया, जबकि इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,127.73 करोड़ रुपए बढ़कर 6,39,901.03 करोड़ रुपए हो गया.
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण मामूली रूप से 230.31 करोड़ रुपए बढ़कर 14,84,816.26 करोड़ रुपए हो गया है.
दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,707.87 करोड़ रुपए घटकर 10,01,654.46 करोड़ रुपए रह गया है.
बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 6,346.93 करोड़ रुपए घटकर 6,17,892.72 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,039.87 करोड़ रुपए घटकर 6,01,225.16 करोड़ रुपए रह गया.
सप्ताह के अंत में, एचडीएफसी बैंक सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक रही, उसके बाद टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा.
भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला सप्ताह काफी अहम होगा. GST 2.0, एच-1बी वीजा, भारत-यूएस ट्रेड डील और एफआईआई डेटा बाजार की चाल को प्रभावित करेंगे.
वस्तु एवं सेव कर (GST) का नया फ्रेमवर्क 22 सितंबर से लागू हो रहा है. इसके तहत मौजूदा टैक्स स्लैब की संख्या चार – 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत से घटकर दो – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रह जाएगी. इसके साथ ही Government ने कई चीजों पर टैक्स काफी कम किया है, जिसका फायदा भी इसी दिन से आम लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा.
–
एबीएस/
You may also like
टूटेगा Rashid Khan का बड़ा T20I रिकॉर्ड, Hardik Pandya इतिहास रचकर बन सकते हैं T20 एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज़
प्रधानमंत्री मोदी ने नवदुर्गा के अवसर पर GST सुधारों की घोषणा की
iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple का भारत में बड़ा विस्तार, इस जगह खोलेगा करोड़ों का नया ऑफिस
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की मां के खिलाफ एफआईआर, जानिए क्या है मामला
MHADA की ”AI Chatbot” सेवा लॉन्च, अब मुंबईकरों को सपनों का घर पाने में मिलेगी मदद!