Patna, 22 अक्टूबर . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने Wednesday को घोषणा करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में महागठबंधन की Government बनती है, तो सभी संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा.
उन्होंने यह भी दावा किया कि महागठबंधन इस महंगाई के दौर में प्रदेशवासियों को आर्थिक न्याय देने का काम करेगा. Patna में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका दीदियों के पुराने ऋण पर ब्याज को भी माफ किया जाएगा तथा कम्युनिटी मोबिलाइजर के तौर पर कार्य करने वाली महिलाओं को भी स्थायी किया जाएगा और वेतन को 30 हजार रुपये किया जाएगा. इसके अलावा, अगले दो सालों तक मुफ्त ऋण दिया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि जीविका दीदियों का पांच लाख का बीमा कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने माई बहिन मान योजना की घोषणा का भी जिक्र किया. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि संविदा कर्मियों का दिन भर शोषण किया जाता है, बिना कारण बताए उनकी सेवा खत्म कर दी जाती है, उन्हें कभी भी बाहर कर दिया जाता है. हर महीने उनके पारिश्रमिक से 18 प्रतिशत GST काटा जाता है. उनके पास जॉब सिक्योरिटी नहीं होती. Government में बैठे हुए लोग कमीशनखोरी कर रहे हैं. वे संविदा कर्मियों का पैसा खा रहे हैं. बिहार के सभी संविदा कर्मियों को स्थाई करेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि इस Government में जीविका दीदियों का शोषण होता रहा है. उन्हें सभी Governmentी कार्यों में लगाया जाता है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिलता. पूर्व उप Chief Minister तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने पहले भी काम कर के दिखाया है और आगे भी कर के दिखाएंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार लोग बदलाव के लिए तैयार हैं. लोग भ्रष्टाचार और अपराध से त्रस्त हैं. पलायन, गरीबी, बेरोजगारी से परेशान हैं. उन्होंने महागठबंधन में किसी भी तरह के विवादों से इनकार करते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
पुलिस और आईबी मेरा पीछा करते हैं, रखते हैं निगरानी... सोनम वांगचुक की पत्नी का बड़ा आरोप
Zoho Pay लाने की तैयारी में श्रीधर वेम्बू, Arattai में भी आएगा फीचर, Phonepe-PayTM को मिलेगी चुनौती
UP DGP राजीव कृष्ण का भ्रष्टाचार पर एक्शन... रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, 3 जिलों के 11 कर्मी नपे
India Russia Trade: ट्रंप के रोकने पर भी नहीं रुका भारत, रूस के साथ यह ट्रेड केमिस्ट्री क्या दे रही संकेत?
बिहार : नवादा में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, 5 अपराधियों की गिरफ्तारी, मोबाइल व वाहन जब्त