हल्द्वानी, 5 अगस्त . उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक 10 साल के बच्चे का शव जमीन में दफन मिला, जबकि उसका सिर गायब था. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. कई टुकड़ों में काटकर बच्चे के शव को जमीन में गाड़ा गया था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम खेड़ा की है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी खूब करण मौर्या अपने परिवार के साथ गौलापार के पश्चिम खेड़ा में रहते हैं. उनका 10 वर्षीय बेटा अमित मौर्य Monday को लापता हो गया था. वह किराने की दुकान पर निकला था और फिर घर नहीं लौटा. बेटा गायब होने से परिवार के लोग परेशान थे. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई थी.
हालांकि, अगले दिन Tuesday को अमित मौर्य का शव एक खेत में मिला. डॉग स्क्वाड की मदद से बच्चे के शव की तलाश हो पाई, लेकिन उसका सिर और एक हाथ नहीं था. बेटे की हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया.
पीड़ित पिता खूब करण मौर्या ने बताया कि 5वीं क्लास में पढ़ने वाला उनका बेटा अमित दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने गया था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा. आसपास जब तलाश की गई तो एक सीसीटीवी में वह एक व्यक्ति के साथ जाता दिखाई दिया.
उन्होंने बताया कि सूचना दिए जाने पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, जिसके बाद डॉग स्क्वाड की टीम बुलाई गई थी. काफी देर तलाश के बाद बेटे का शव मिला. पीड़ित पिता ने स्थानीय युवकों पर हत्या के आरोप लगाए. उन्होंने मांग की कि इंसाफ होना चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
हल्द्वानी के सीओ नितिन लोहानी ने समाचार एजेंसी से कहा कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द इस मामले में खुलासा किया जाएगा.
–
डीसीएच/
The post उत्तराखंड के हल्द्वानी में 10 साल के मासूम की हत्या, शव के टुकड़े कर जमीन में गाड़ा appeared first on indias news.
You may also like
'तेजस्वी यादव की आपराधिक प्रवृत्ति बेनकाब', चुनाव आयोग की नोटिस पर नेता प्रतिपक्ष को लेकर BJP का खुलासा, जानें
UPSC की बड़ी पहल: अब E-mail पर तुरंत दी जाएगी नई भर्तियों की जानकारी, क्योंकि खाली रह जाते हैं पद
नाक से ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, 2 साल की बच्ची को पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल की
30 दिन बाद आएगी 'दिल मद्रासी', मेकर्स ने जारी किया नया पोस्टर