मुंबई, 25 मई . मशहूर भारतीय फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन अपनी नई फिल्म ‘इक्कीस’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का पहला टीजर जारी किया गया है, साथ ही रिलीजिंग डेट से भी पर्दा उठाया गया. यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है.
फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी कहानी भारतीय सेना के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाते हुए अरुण खेत्रपाल 16 दिसंबर, 1971 को वीरगति को प्राप्त हुए थे. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी. इस वजह से फिल्म का नाम ‘इक्कीस’ रखा गया है.
युद्ध के दौरान शौर्य और बलिदान को देखते हुए अरुण खेत्रपाल को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. अरुण ने अपने बचे हुए दो टैंकों के साथ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने 10 पाकिस्तानी टैंकों को तबाह कर दिया, लेकिन युद्ध के दौरान शहीद हो गए.
राघवन ‘एक हसीना थी’, ‘जॉनी गद्दार’ और ‘अंधाधुन’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के एक्टर जयदीप अहलावत और बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आएंगे.
अगस्त्य नंदा परमवीर चक्र से सम्मानित अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाएंगे. वहीं धर्मेंद्र उनके पिता के रोल में दिखेंगे. इनके अलावा, जयदीप अहलावत पाकिस्तानी आर्मी के अफसर का किरदार निभाएंगे.
बता दें कि फिल्म के लिए पहले वरुण धवन का कास्ट किया गया था. वरुण और राघवन पहले फिल्म ‘बदलापुर’ में साथ में काम कर चुके हैं. लेकिन बाद में साल 2022 में वरुण को अगस्त्य नंदा से रिप्लेस कर दिया गया. एक इंटरव्यू में राघवन ने बताया कि शुरुआत में फिल्म में वरुण धवन ही थे, लेकिन कोरोना महामारी के बाद हमने इस पर चर्चा की और पाया कि वरुण पर यह किरदार सूट नहीं करेगा.
हाल ही में अगस्त्य का फिल्म सेट से पहला लुक जारी किया गया था. पोस्टर में वह 21 लिखी हुई कुर्सी पर बैठे हुए नजर आए.
फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. यह गांधी जयंती के दिन यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए दर्शक सेना की बहादुरी, शौर्य की गाथा को देख पाएंगे.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
गिल को इंग्लैंड दौरे में अपनी बल्लेबाजी का तरीका नहीं बदलना चाहिए: पुजारा
झारखंड पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले, “भगवान बिरसा मुंडा का संघर्ष हमें प्रेरित करता रहेगा”
Jasprit Bumrah: India's Bowling Star Faces Captaincy Dilemma
Natural Kajal DIY : घर पर बनाएं शुद्ध काजल सिर्फ दो चीजों से, पाएं आंखों को चमत्कारी लाभ
Pakistanis Arrested In America: अमेरिका में एफबीआई के हत्थे चढ़े दो पाकिस्तानी, धोखाधड़ी से दूसरों को वीजा दिलाने समेत लगे ये गंभीर आरोप