चंडीगढ़, 29 अगस्त . नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर हॉकी चंडीगढ़ ने सेक्टर-42 स्थित हॉकी स्टेडियम में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर चंडीगढ़ स्टेट सीनियर मेंस हॉकी चैम्पियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें 3 बीआरडी एयरफोर्स और एसजीजीएस क्लब 26 ब्लू के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई.
3 बीआरडी एयरफोर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 के स्कोर से जीत हासिल की और चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. इस जीत ने न केवल उनकी प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि हॉकी के प्रति उनके जुनून को भी प्रदर्शित किया.
कार्यक्रम की शुरुआत फाइनल मैच के साथ हुई, जिसमें दोनों टीमों ने अपनी रणनीति और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. हाफ टाइम के दौरान खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि की उपस्थिति में खेल भावना और ईमानदारी की शपथ ली, जो इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा.
मैच के समापन के बाद भव्य समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता 3 बीआरडी एयरफोर्स और उपविजेता एसजीजीएस क्लब 26 ब्लू को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों की तालियों ने स्टेडियम में उत्सव का माहौल बना दिया.
मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “नेशनल स्पोर्ट्स डे पर यह आयोजन हॉकी की समृद्ध परंपरा को जीवंत रखने का प्रतीक है. खेल हमें अनुशासन, मेहनत और टीम स्पिरिट जैसे मूल्यों को सिखाते हैं. चंडीगढ़ हॉकी को नए मुकाम तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और यह देखकर मुझे बेहद खुशी हो रही है.”
विशेष अतिथि सांसद मलविंदर सिंह कंग ने अपने संबोधन में कहा, “हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है, और इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने का शानदार माध्यम हैं. खिलाड़ियों की ऊर्जा और जुनून को देखकर यह विश्वास और मजबूत होता है कि भारत का खेल भविष्य उज्ज्वल है.”
उन्होंने हॉकी चंडीगढ़ के प्रयासों की सराहना की और युवाओं को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, स्थानीय निवासी और युवा खिलाड़ी शामिल हुए.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने`
Health Tips- क्या शरीर में बढ़ाना हैं गुढ़ कोलेस्ट्रॉल, तो इन चीजों का करें सेवन
तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा`
Vastu Tips- घर की इस दिशा में भूलकर भी ना रखें जूतों की रैक, जानिए इसकी वजह
Numerology Tips- 29 तारीख को जन्में लोगो में होती हैं ये खास बातें, जानिए इनके बारे में