New Delhi, 14 सितंबर . Indiaीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. अमेरिका में ब्याज दरों में कमी, India-अमेरिका ट्रेड डील और एफआईआई डेटा से बाजार की चाल तय होगी.
अगले हफ्ते अमेरिकी फेड की बैठक प्रस्तावित है. बाजार के जानकारों के मुताबिक, इस बैठक में 25 आधार अंक की कटौती हो सकती है. वहीं, अगर ब्याज दरों में कटौती 50 आधार अंक की होती है तो यह बाजार के लिए सरप्राइज होगा. इससे अमेरिकी बाजारों में तेजी को सपोर्ट मिल सकता है और इसका प्रभाव दुनिया के बाजारों में देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा India-अमेरिका और India-ईयू ट्रेड डील को लेकर नया अपटेड भी घरेलू शेयर बाजारों के लिए अहम होगा.
बीते हफ्ते केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि India-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी है. पहला चरण नवंबर तक फाइनल हो सकता है. वहीं, India-ईयू ट्रेड डील पर Union Minister ने कहा था कि बातचीत एडवांस स्तर पर चल रही है.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की चाल बाजार के लिए काफी अहम होगी. बीते पांच कारोबारी सत्रों में से एफआईआई ने दो सत्रों में खरीदारी की. Friday के सत्र में विदेशी निवेशकों ने 129.58 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जो दिखाता है कि एफआईआई रुझान धीरे-धीरे सकारात्मक हो रहा है.
Indiaीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता काफी अच्छा रहा. इस दौरान निफ्टी 373 अंक या 1.51 प्रतिशत बढ़कर 25,114 और सेंसेक्स 1,193.94 अंक या 1.48 प्रतिशत बढ़कर 81,904.70 पर बंद हुआ.
8-12 सितंबर के कारोबारी सत्र में बाजार के ज्यादातर सेक्टर ने सकारात्मक रिटर्न दिया. निफ्टी ऑटो (2.07 प्रतिशत), निफ्टी आईटी (4.26 प्रतिशत), निफ्टी पीएसयू बैंक (2.94 प्रतिशत), निफ्टी पीएसई (2.70 प्रतिशत), निफ्टी हेल्थकेयर (1.79 प्रतिशत) और निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स (7.00 प्रतिशत) में बढ़त देखी गई.
इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप का रिटर्न भी सकारात्मक रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,152 अंक या 2.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,227.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 334.65 अंक या 1.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,989.90 अंक पर था.
–
एबीएस/
You may also like
Diwali Special- धनतेरस पर इन चीजों का खरीदना होता हैं शुभ, जानिए पूरी डिटेल्स
Baba Vanga: ये राशियां आने वाले समय में बनने वाली है बेहद ही अमीर, बाबा वेंगा ने की है भविष्वाणी
घर में छिपकलियों का आतंक खत्म! सिर्फ ₹2` में अपनाएं ये 2 ट्रिक, असर चौंकाने वाला
Karwa Chauth Special- करवा चौथ का व्रत रखने से ये ग्रह होता हैं शांत, जानिए पूरी डिटेल्स
अभिषेक नायर, अजीत अगरकर, रोहित शर्मा... कप्तानी के खेल में 'अहंकार' की कहानी का 12 साल पुराना एंगल?