रांची, 12 अक्टूबर . “स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर India बनाओ” थीम के साथ रांची में Sunday को आयोजित स्वदेशी मैराथन-2025 में हजारों प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई. रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ की पहल पर आयोजित इस मैराथन के प्रतिभागियों को Jharkhand के Governor संतोष कुमार गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर मोरहाबादी मैदान में जुटे प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए Governor ने कहा कि “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी” का यह अभियान राष्ट्र चेतना, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी भावना का प्रतीक है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें और Prime Minister Narendra Modi के “वोकल फॉर लोकल” संदेश को जीवन में उतारें.
Governor ने कहा, “स्वदेशी अपनाना केवल वस्तु का चयन नहीं, बल्कि देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है. इससे India आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा.” केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह केवल खेल नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर India के निर्माण की दिशा में युवाओं के संकल्प का प्रतीक है.
उन्होंने कहा कि India के युवा यदि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग का संकल्प लेंगे तो 2047 तक विकसित India का सपना अवश्य साकार होगा. लगभग 5 किलोमीटर लंबी इस स्वदेशी मैराथन में सुबह से ही युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी. कई प्रतिभागी तिरंगा लेकर दौड़े, तो कुछ ने स्वदेशी संदेश वाले बैनर और पोस्टर थाम रखे थे.
इस अवसर पर कारगिल युद्ध के नायक कर्नल राणा विशेष रूप से दिल्ली से रांची पहुंचे. उन्होंने कहा कि “India के विकास और आत्मनिर्भरता की राह में हर नागरिक एक सैनिक है, जो स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आर्थिक सुरक्षा में योगदान दे सकता है.”
मोरहाबादी मैदान से शुरू होकर कांटाटोली चौराहा होते हुए वापस मोरहाबादी पहुंचकर संपन्न हुए इस मैराथन के विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
यूपी में पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर शादी की तस्वीर साझा की
हनुमान चालीसा के बीच अचानक से आ गया बंदर, आते ही किया ऐसा काम देखकर आंखें फटी रह जाएंगी
दिल्ली में इस साल अभी तक 199 दिन हवा रही साफ : सिरसा
दिल्ली में 'जनरल गश्त' अभियान : आधी रात से तड़के तक सड़कों पर रही पुलिस की जबर्दस्त मौजूदगी
Satellite Toll System In India: रूस, अमेरिका और यूरोप... किसी पर नहीं भरोसा! टल गया सैटेलाइट टोल सिस्टम शुरू करने का प्लान