ग्रेटर नोएडा, 18 अगस्त . यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने Monday को एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड को सेक्टर-10 में ट्रैक्टर निर्माण इकाई लगाने के लिए 190 एकड़ जमीन का लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी किया है. यह जमीन एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड, भारतीय कंपनी एस्कॉर्ट्स और जापानी दिग्गज कुबोटा के बीच 2019 में हुए सहयोग का परिणाम है. इस साझेदारी का मकसद भारत और वैश्विक बाजारों के लिए मूल्य-उन्मुख ट्रैक्टर और कृषि उपकरण विकसित करना है.
कंपनी अब भारत को एक रणनीतिक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, जहां ट्रैक्टर, इंजन, कृषि एवं निर्माण उपकरण का निर्माण किया जाएगा. कंपनी ने 17 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 200 एकड़ जमीन के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे.
इस परियोजना में कुल 4,500 करोड़ रुपए का निवेश होगा और करीब 4,000 लोगों को चरणबद्ध तरीके से रोजगार मिलेगा. यमुना प्राधिकरण के फैसले के बाद परियोजना के जमीन आवंटन की दिशा में औपचारिक प्रक्रिया पूरी हो गई है.
कंपनी पहले चरण में 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस चरण में ट्रैक्टर प्लांट, कमर्शियल इक्विपमेंट प्लांट और अन्य सहायक सुविधाओं की स्थापना की जाएगी. दूसरा चरण बाजार की मांग और पहले चरण की उत्पादन क्षमता के उपयोग पर आधारित होगा.
कंपनी का कहना है कि यह परियोजना न केवल उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी बल्कि गुणवत्ता और लागत दोनों के मामले में प्रतिस्पर्धी बढ़त भी प्रदान करेगी. इसके साथ ही भारत से कुबोटा के वैश्विक रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए साझा सेवाओं की भी शुरुआत की जाएगी.
इस पहल को लेकर उद्योग जगत का मानना है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर यह मेगा प्रोजेक्ट क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई दिशा देगा और स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करेगा.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
Magnite Kuro Edition vs Normal Model: डिजाइन से लेकर प्राइस तक पूरी तुलना
स्मार्टफ़ोन की कॉलिंग स्क्रीन अचानक बदल गई है तो, जान लीजिए क्यों हुआ ऐसा
AUS vs SA 3rd ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, यहां पढ़िए Mackay की Pitch Report
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने श्री रामलला के दर्शन किए
कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस चौकियाें में आरोपितों से नहीं होगी पूछताछ : जेसीपी