नोएडा, 22 अप्रैल . नोएडा की सेक्टर-113 थाना पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 लाख रुपए नकद, दो लैपटॉप, दो आईफोन और घटना में इस्तेमाल किए गए दो वाहन बरामद किए हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कोमल सिंह यादव और आरूष त्रिपाठी के रूप में हुई है. कोमल सिंह यादव उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान है, जो पिछले एक वर्ष से गैरहाजिर चल रहा था.
दोनों आरोपी थाना क्षेत्र सेक्टर-113 से गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि 18-19 अप्रैल की रात को इन आरोपियों ने अपने अन्य साथियों दीपांशु, शोभित, उत्कर्ष और गौरव के साथ मिलकर एक सुनियोजित साजिश के तहत लूट की वारदात को अंजाम दिया.
दीपांशु और शोभित, अश्विन और रजत को गाड़ी में शराब पिलाने के बहाने फ्लैट से बाहर लेकर गए. थोड़ी दूर जाने पर अन्य आरोपी दो गाड़ियों में पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए अश्विन और रजत को गाड़ियों से उतार लिया.
इसके बाद, अश्विन और रजत को अलग-अलग गाड़ियों में बैठाया गया. आरोपियों ने हथियार दिखाकर दोनों को धमकाया और फ्लैट में रखे रुपए मंगवाए. अश्विन से फ्लैट से 7.5 लाख रुपए नकद मंगवाए गए और फिर दोनों पीड़ितों के खातों से 11 लाख 20 हजार रुपए अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए गए. दोनों के लैपटॉप, मोबाइल, रजत की चेन, अंगूठी और पर्स भी लूट लिए गए.
पुलिस के मुताबिक, बरामद सामान में नकद 6 लाख, 2 लैपटॉप, 2 फोन और घटना में इस्तेमाल 2 वाहन बरामद हुए हैं. फिलहाल, इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
हिटलरशाही से देश को बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ लड़ना जरूरी : शमशेर सिंह गोगी
मिलिए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों से
इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी. मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा ι
पूजा करते हैं तो रखें ध्यान.. ये चीजें जमीन पर रखने से मां लक्ष्मी होती हैं नाराज.. नहीं मिलता फल ι
SonyLIV पर आ रहा है 'Black, White & Gray – Love Kills', एक रोमांचक क्राइम डॉक्यू-ड्रामा