कराईकल, 10 जुलाई . पुडुचेरी के कराईकल जिला स्थित प्रसिद्ध कराईकल अम्माइयार मंदिर में 8 जुलाई से शुरू हुए भव्य ‘मंगनी उत्सव’ का आयोजन चल रहा है. इस अनूठे और आध्यात्मिक उत्सव को देखने के लिए Thursday को तमिलनाडु और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे. उत्सव के चलते Thursday को कराईकल जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है.
63 नयनमार संतों में से एक और कुछ महिला संतों में शामिल कराईकल अम्माइयार को भगवान शिव ने ‘अम्मये’ कहकर वरदान दिया था. उनके लिए हर साल मंगनी उत्सव मनाया जाता है. इस साल यह उत्सव 8 जुलाई से शुरू हुआ है, जो 11 जुलाई तक चलेगा. भव्य मंगनी उत्सव के माध्यम से ‘अम्मये’ के जीवन का हर साल स्मरण किया जाता है.
उत्सव की शुरुआत दो दिन पहले दूल्हे को पारंपरिक निमंत्रण के साथ हुई, जो दिव्य विवाह का प्रतीक है. इसके बाद करैक्कल अम्मयार और परमदत्त चेट्टियार के प्रतीकात्मक विवाह हुए. पुजारियों ने वैदिक मंत्रों के साथ धार्मिक आयोजन संपन्न किया और भक्तों को पवित्र अक्षत प्रसाद स्वरुप वितरित किए.
कराईकल अम्माइयार के भव्य ‘मंगनी उत्सव’ का मुख्य आकर्षण है भगवान शिव का पिचादनार (भिक्षुक रूप) में अम्माइयार के घर भोजन मांगने का दृश्य. जैसे ही भगवान की शोभायात्रा सड़कों से गुजरी, भक्तों ने अपनी मन्नतें पूरी होने की कामना के साथ आम चढ़ाए.
पौराणिक मान्यता के अनुसार, यहां हवा में उछाले गए आमों को पकड़ने की प्रथा है. मान्यता है कि इन आमों को खाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और संतान की प्राप्ति होती है. यह भारत में एक दुर्लभ और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध आयोजन है. प्रांगण में शिव के जयकारों, पारंपरिक ढोल की थाप और भक्तों के शिव तांडव नृत्य ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया.
वहीं, जिला प्रशासन ने समारोह के सुचारू संचालन के लिए चौकस व्यवस्था की है. सुरक्षा के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
–
एमटी/केआर
The post कराईकल अम्माइयार का भव्य मंगनी उत्सव, भक्तों ने किए भगवान शिव के दर्शन first appeared on indias news.
You may also like
भीलवाड़ा में ACB की दबिश से मचा हड़कंप! सरपंच और ई-मित्र संचालक को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए मांगी मोटी रकम
जल पुलिस ने गंगा में कूदी विवाहिता को बचाया
सपा से निकाले गए तीनों विधायक असंबद्ध घोषित, सदन में होगी अलग बैठने की व्यवस्था
सीएमओ ने जारी किया पत्र, अधिकारी और कर्मचारी निलंबित सीएमओ का ना माने आदेश
श्रावणी मेले का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं