पुणे, 28 सितंबर . केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने Sunday को होने वाले एशिया कप फाइनल में India और Pakistan के बीच मुकाबले को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम Pakistan को आसानी से मात देगी.
India और Pakistan के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले उन्होंने पुणे में से बातचीत की.
बातचीत में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. भारतीय सेना ने Pakistan के घर में घुसकर आतंकियों को मार गिराया.
कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि Pakistan जब भी India के सामने आएगा, उसे हार का सामना ही करना पड़ेगा. कारगिल युद्ध में India ने विजय हासिल की, उसी तरह आज क्रिकेट के मैदान में भी इतिहास दोहराया जाएगा. जैसा वहां हुआ, वैसा ही इस फाइनल मैच में होगा.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और Pakistan को करारी शिकस्त देगी.
बता दें कि एशिया कप में India ने अभी तक जितने भी मुकाबले खेले हैं, सभी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. India का Pakistan के साथ दो बार आमना-सामना हुआ है और दोनों मैच में India Pakistan पर हावी रहा है. इन दोनों मैच में Pakistan ने पहले बल्लेबाजी करते हुए India को स्कोर चेज करने के लिए दिया. India ने भी दोनों मैच में आसानी से रन चेज करते हुए जीत हासिल की.
फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में प्रार्थनाओं को दौर जारी है, Kanpur से लेकर वाराणसी तक हवन-पूजन किया गया.
भारतीय फैंस को विश्वास है कि टीम इंडिया Pakistan को फाइनल मुकाबले में आसानी से हरा देगी. फाइनल मुकाबले में दुनियाभर की नजरें भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर हैं. इसके साथ ही शुभमन गिल से भी भारतीय टीम को उम्मीदें होंगी, वे फाइनल मुकाबले में India को अच्छी शुरुआत दिलाएं. India और Pakistan के बीच एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल खेला जा रहा है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
युवाओं के लिए सशक्तिकरण का राष्ट्रीय मिशन है कौशल विकास : मंत्री टेटवाल
Shardiya Navratri 2025: महाअष्टमी आज, जाने अष्टमी पूजा और कन्या पूजन के शुभ मुहूर्त
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका! न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल
महिला वर्ल्ड कप 2025 : जानिए वनडे फॉर्मेट में भारत-श्रीलंका के बीच कैसा है रिकॉर्ड?
एशिया कप 2025 जीत के बाद गंभीर और कुलदीप अहमदाबाद पहुंचे, हीरो जैसा स्वागत हुआ