Next Story
Newszop

जन्मदिन विशेष : भारतीय क्रिकेट टीम का सलामी बल्लेबाज, जिसने राजनीति में भी खेली उम्दा पारी

Send Push

New Delhi, 20 जुलाई . क्रिकेट और राजनीति दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिसमें सफलता पाना बेहद मुश्किल है. लेकिन, कुछ विरले लोग दोनों ही क्षेत्र में बड़ी सफलता अर्जित करते हैं. ऐसा ही एक नाम है चेतन चौहान.

भारतीय क्रिकेट टीम और राजनीति के बड़े चेहरे रहे चेतन चौहान का जन्म 21 जुलाई 1947 को बरेली में हुआ था.

बचपन से क्रिकेट में रुचि रखने वाले चेतन चौहान ने महाराष्ट्र और दिल्ली दोनों टीमों की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेला. 25 सितंबर 1969 को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्हें अपना पहला रन बनाने में 25 मिनट का समय लगा था.

चौहान एक सलामी बल्लेबाज थे और अपने करियर के दौरान अधिकांश मैचों में सुनील गावस्कर के ओपनिंग पार्टनर थे. उन्हें मुख्य रूप से 70 और 80 के दशक की शुरुआत में कई टेस्ट मैचों में सुनील गावस्कर के जोड़ीदार के रूप में याद किया जाता है. सहवाग-गंभीर की जोड़ी आने तक, यह जोड़ी दस शतकीय साझेदारियों के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय सलामी जोड़ी थी.

चौहान ने गावस्कर के साथ 59 पारियों में सलामी बल्लेबाज के रूप में 3022 रन बनाए थे. इसमें 10 बार शतकीय साझेदारी निभाई. हालांकि, चौहान कभी अपने टेस्ट या ओवरऑल करियर में शतक नहीं लगा सके.

1969 से 1981 के बीच कई बार वह टीम से ड्रॉप हुए और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की.

40 टेस्ट में 31.57 की औसत से 16 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2084 रन बनाए. उनका श्रेष्ठ स्कोर 97 रन था. इसके अलावा 7 वनडे में 153 रन उनके नाम दर्ज हैं.

1981 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

क्रिकेट में सफल पारी खेलने के बाद चेतन चौहान ने राजनीति का रुख किया. वह 1991 और 1998 में अमरोहा से सांसद रहे. 2017 में वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीते. उन्हें राज्य का युवा और खेल मंत्री बनाया गया. 16 अगस्त 2020 को उनका निधन हो गया.

पीएके/एएस

The post जन्मदिन विशेष : भारतीय क्रिकेट टीम का सलामी बल्लेबाज, जिसने राजनीति में भी खेली उम्दा पारी appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now