जमशेदपुर, 16 अगस्त . झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर में Saturday को एक पुलिस सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वह रांची में रहते थे और हाल तक सरायकेला जिले में पदस्थापित थे.
स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर के आरआईटी थाना से सटे जागृति मैदान के पास स्थित एक मुर्गा दुकान के पीछे शव देखा और तत्काल आरआईटी थाना पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
मृतक की पहचान इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के रूप में हुई. बताया गया कि वह रांची से सरायकेला मालखाना का चार्ज देने आदित्यपुर आए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
जांच टीम पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या है, दुर्घटना है या फिर किसी साजिश का परिणाम. घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि जांच में जुटी टीम को जल्द ही मौत की असली वजह का सुराग मिल सकता है. अरुण कुमार सिंह पुलिस विभाग में अनुभवी और ईमानदार अधिकारी माने जाते थे. वह पूर्व में भी आरआईटी थाना में तैनात रह चुके थे और इलाके से अच्छी तरह परिचित थे. वह अगले साल रिटायर होने वाले थे. इस घटना ने पूरे पुलिस विभाग को सकते में डाल दिया है.
लंबे समय तक सेवा देने वाले अधिकारी का इस तरह संदिग्ध हालात में शव मिलना गंभीर सवाल खड़े करता है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नी को थप्पड़ˈ नहीं भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!
Immunity Booster : हरी मिर्च के अनगिनत फायदे, जानें क्यों है यह सेहत के लिए जरूरी
महाराष्ट्र : दही हांडी उत्सव में अलग-अलग हादसों में दो की मौत, 200 से अधिक घायल
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भीˈ न करें पार वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ
हैदराबाद में शादी समारोह में दिल का दौरा, दूल्हे के सामने हुई दुखद घटना