New Delhi, 7 अगस्त . New Delhi में उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर एनडीए संसदीय दल के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को उम्मीदवार तय करने के लिए अधिकृत किया गया है. इसकी जानकारी केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी.
चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. चुनाव की तारीख तय हो चुकी है. Thursday से नामांकन शुरू हो चुका है. 9 सितंबर को वोटिंग और काउंटिंग होगी.
एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने Thursday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया गया. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए किसी भी निर्णय का एनडीए सर्वसम्मति से समर्थन करेगा.
उन्होंने राहुल गांधी पर कहा कि वे एक एनजीओ के प्रेजेंटेशन को लेकर आए. कई बार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण हो चुके हैं. वह महाराष्ट्र में चुनाव हार गए, इसलिए चुनाव आयोग की छवि को खराब करना चाहते हैं. उन्होंने Wednesday को Supreme court की छवि खराब करने की कोशिश की. उन्होंने Supreme court पर सवाल उठाया कि वह तय नहीं कर सकते हैं कि कौन भारतीय है? आज चुनाव आयोग की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर आप चुनाव आयोग या Supreme court पर हमला कर रहे हैं तो सीधे-सीधे लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं.
इससे पहले Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर चुनावों में हेराफेरी कर रहा है और लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से लोगों में संदेह बढ़ता जा रहा है. उन्होंने पांच मुख्य बिंदु गिनाए और कहा कि भाजपा को कभी भी एंटी-इनकंबेंसी (विरोधी लहर) का सामना नहीं करना पड़ता. भाजपा को अप्रत्याशित और बड़ी जीत मिल जाती है. ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल बार-बार गलत साबित हो जाते हैं. मीडिया द्वारा तैयार किया गया माहौल और चुनाव कार्यक्रम को सोच-समझकर ‘कोरियोग्राफ’ करना भी इन पांच बिंदुओं में शामिल हैं.
–
डीकेपी/एबीएम
The post एनडीए संसदीय दल की बैठक : किरेन रिजिजू बोले, ‘उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए पीएम मोदी और जेपी नड्डा अधिकृत’ appeared first on indias news.
You may also like
Asia Cup 2025: ऋषभ पंत का एशिया कप में खेलना मुश्किल, इस टीम के खिलाफ टेस्ट में वापसी भी...
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत से सांपˈ का जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
Early symptoms of cancer: युवाओं में बढ़ रहा है इस कैंसर का खतरा ; बीमारी की शुरुआत में ही दिख जाते हैं बड़े बदलाव
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआˈ CT Scan, तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
Health Tips- दूध के साथ बासी रोटी खाने से मिलते हैं स्वास्थ्य को कई लाभ, जानिए पूरी डिटेल्स