Mumbai , 8 अक्टूबर . वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Wednesday को यहां ब्रिटेन के व्यापार मंत्री पीटर काइल से मुलाकात की. इस मुलाकात का उद्देश्य भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते (सीईटीए) को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ना और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करना है.
काइल, ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर की दो दिवसीय आधिकारिक India यात्रा पर आए व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में India आए हैं.
मंत्रालय के बयान के अनुसार, “यह बैठक भारत-ब्रिटेन सीईटीए को क्रियान्वित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें दोनों मंत्री इसके कार्यान्वयन और कार्यान्वयन की निगरानी के लिए संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेईटीसीओ) को पुनर्गठित करने पर सहमत हुए.”
एक्स पर एक पोस्ट में गोयल ने कहा कि काइल से मिलकर उन्हें खुशी हुई और उन्होंने भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
मंत्री ने कहा, “हमारी चर्चा हमारे ऐतिहासिक व्यापार समझौते के कार्यान्वयन में तेजी लाने और भारत-ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेईटीसीओ) के माध्यम से इसके लाभों को प्राप्त करने पर केंद्रित थी. हम महत्वाकांक्षा को उपलब्धि में बदलने, विकास को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन और दोनों पक्षों के बीच संबंधों को गहरा करने के अपने संकल्प पर अडिग हैं.”
गोयल ने भारत-ब्रिटेन साझेदारी की आधारशिला, उन्नत विनिर्माण पर एक प्रभावशाली सत्र की सह-अध्यक्षता भी की.
गोयल ने कहा, “एआई से लेकर एयरोस्पेस तक, ऑटोमोटिव से लेकर सेमीकंडक्टर तक, हम भारत-यूके एफटीए को अमल में ला रहे हैं.”
उन्होंने India की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए एली लिली द्वारा किए गए 1 अरब डॉलर के निवेश का भी स्वागत किया.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की सुपरनेचुरल थ्रिलर 'जटाधरा' का पार्टी सॉन्ग जल्द होगा रिलीज
छत्तीसगढ़: कटघोरा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भव्य स्वागत, समाज में एकता का दिया संदेश
पश्चिम बंगाल: ग्रामीण नैदानिक अवसंरचना को मजबूत करने की पहल, केंद्र ने जारी किया स्वास्थ्य क्षेत्र अनुदान
“पीएम मोदी करते हैं महिलाओं का सम्मान…” कंगना रनौत ने बताया राजनीति में आने का कारण
'सोल ऑफ हाल' मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के कट्स को कोर्ट में दी चुनौती, 'बिरयानी' सीन पर विवाद