New Delhi/Patna, 11 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए के नेताओं ने मतदाताओं से अपील की है कि वे इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बिहार में लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और अंतिम चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा मतदाताओं का मैं अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत अमूल्य है, इसलिए मतदान अवश्य करें. आपका वोट राज्य को मजबूत करेगा.”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “बिहार की जनता अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए दूसरे चरण का मतदान करने वाली है. सभी मतदाताओं और विशेषकर पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे सभी युवाओं से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें व बिहार की विकास यात्रा को नई गति प्रदान करने के लिए मतदान अवश्य करें. आपका अमूल्य वोट सशक्त और समृद्ध लोकतंत्र व विकसित बिहार के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा.”
Union Minister चिराग पासवान ने भी बिहार के युवाओं से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम और आखिरी चरण के लिए आज वोटिंग होनी है. ऐसे में मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि ‘विकसित बिहार, आत्मनिर्भर बिहार’ के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए अवश्य वोट करें.”
पूर्व Union Minister और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है. सभी मतदाताओं से अपील है कि सशक्त, सुरक्षित और विकसित बिहार के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.”
–
डीसीएच/
You may also like

झारखंड : घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान को लेकर उत्साह, सुबह नौ बजे तक 17.33 प्रतिशत वोट पड़े

Health Tips- कोलेस्ट्रॉल लेवल में इजाफा करते हैं ये फूड्स, जानिए इनके बारे में

Health Tips- साइनस होने पर दिखाई देते हैं ये शुरुआती लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता हैं भारी

उत्तरकाशी : इन्द्रावती नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात शव

Health Tips- अलसी के बीज सेवन करने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, ऐसे करें सेवन




