New Delhi, 29 सितंबर . एशिया कप फाइनल में India की शानदार जीत के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया.
मालवीय ने कहा कि Pakistan के खिलाफ India की ऐतिहासिक जीत ने राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस को कोमा जैसी स्थिति में पहुंचा दिया है. ठीक वैसे ही जैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जब वे भारतीय सेना की जबर्दस्त स्ट्राइक की सराहना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए थे.
अमित मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “ऐसा लगता है कि एशिया कप फाइनल में Pakistan के खिलाफ India की शानदार जीत से राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस सदमे में है. जैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जब वे भारतीय सेना को उसके शानदार ऑपरेशन के लिए बधाई नहीं दे पाए थे, अब वे भी भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर देश के साथ जश्न मनाने से पहले Pakistan में अपने हैंडलर मोहसिन नकवी से इजाजत का इंतजार कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “यह तो अलग बात है कि टूर्नामेंट में Pakistan को तीन बार हराने और एशिया कप जीतने पर हमारी राष्ट्रीय टीम को बधाई देने के लिए कांग्रेस की तरफ से social media पर एक भी पोस्ट नहीं आया. एक बार फिर, Pakistan, राहुल गांधी और कांग्रेस एक ही खेमे में नजर आ रहे हैं.”
इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस India के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ खड़ी है. एक तरफ Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने Pakistan को खेल के मैदान पर धूल चटाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को अब तक बधाई नहीं दी. दूसरी तरफ, जब Pakistan पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घिर चुका है, तब कांग्रेस के नेता Pakistan के लिए खेल भावना दिखाने की बात करते हैं. आखिर कांग्रेस हमेशा India के ऊपर Pakistan का पक्ष क्यों लेती है?
उल्लेखनीय है कि Dubai में खेले गए फाइनल मुकाबले में India ने Pakistan को हराकर नौवीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया की इस जीत के बाद जहां पूरा देश जश्न मना रहा है, वहीं भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की ‘चुप्पी’ को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.
–
पीएसके
You may also like
IND vs WI 1st Test: मोहम्मद सिराज का कहर, टीम इंडिया ने 90 रन पर आधी वेस्टइंडीज टीम को किया आउट
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय महिला टीम को BCCI से मिले सख्त निर्देश, रविवार को वर्ल्ड कप में होगा महामुकाबला
सुनसान जगह देख बच्ची की मांग में भरा सिंदूर, बोला- अब ये मेरी पत्नी है… खींचकर ले जाने लगा तो मचा बवाल
CISF के नए डीजी IPS प्रवीर रंजन: शिक्षा और करियर की कहानी
कांतारा चैप्टर 1: दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और फिल्म का प्रभाव