New Delhi, 23 अक्टूबर . गाजा में दो साल के बाद हुए युद्धविराम के बाद अमेरिकी उपPresident जेडी वेंस इजरायल पहुंचे हैं. उन्होंने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान इजरायली पीएम का अमेरिका के प्रति कड़ा रुख साफ नजर आया. वहीं दूसरी ओर इजरायली मीडिया ने बताया कि उनके नेताओं का India आने का सिलसिला शुरू होगा.
तल्ख तेवर के साथ इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा, “कुछ लोग समझते हैं कि अमेरिका इजरायल को चलाता है. कुछ लोग समझते हैं कि इजरायल अमेरिका को चलाता है. ये सब बकवास बातें हैं. हम दोनों मजबूत साझेदार हैं.”
उन्होंने कहा कि इजरायल अपनी सुरक्षा खुद तय करता है, इसके लिए वह अमेरिका पर निर्भर नहीं है. इजरायल के पीएम से मुलाकात के दौरान अमेरिकी उपPresident जेडी वेंस ने यह बात स्वीकार की कि गाजा में शांति बनाए रखना बड़ी चुनौती है.
वहीं इजरायली मीडिया के मुताबिक नवंबर में इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार India दौरे पर पहुंचेंगे. इसके बाद दिसंबर में Prime Minister नेतन्याहू, अगले साल के फरवरी में रक्षा मंत्री काट्ज और साल की शुरुआत में President इसाक हर्जोग भी India का दौरा करेंगे. India और इजरायल के बीच हमेशा से ही अच्छे संबंध रहे हैं. इजरायल के पीएम नेतन्याहू भी Prime Minister Narendra Modi को अपना करीबी दोस्त मानते हैं.
India और इजरायल के बीच 1992 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे. उसके बाद से दोनों देशों ने इस संबंध को और प्रगाढ़ किया है. India इजरायल से मिसाइल डिफेंस सिस्टम जैसे बराक 8 और उन्नत ड्रोन समेत हथियारों का प्रमुख खरीदार है.
रूस के President व्लादिमीर पुतिन भी दिसंबर में India का दौरा करने वाले हैं. रूसी President ने खुद इस बात की पुष्टि की थी. इससे पहले चीन में आयोजित एससीओ समिट में शी जिनपिंग, पुतिन और पीएम मोदी को एक साथ एक मंच पर देखा गया था.
वहीं दिसंबर में इजरायल और रूस के प्रमुख नेता India दौरे पर पहुंचेंगे. ताजा अपडेट में अमेरिका ने दो रूसी तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है. India को लगातार टैरिफ की धमकी दी जा रही है.
वहीं इजरायल के Prime Minister नेतन्याहू गाजा में हमास को पूरी तरह से निपटाने से पहले अमेरिका की वजह से सीजफायर के लिए सहमती जता चुके हैं. ऐसे में इन दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व का India आना ट्रंप की बेचैनी बढ़ा सकता है.
–
केके/एसके/वीसी
You may also like
दाढ़ी काटने पर फिर से सोचिए... सिख सैनिकों के पक्ष में अमेरिकी सांसद की अपने रक्षा मंत्री को चिट्ठी, याद दिलाया विश्व युद्ध का इतिहास
Birthday Special: प्रभास के 46वें जन्मदिन पर हनु राघवपुरी की 'फौजी' की झलक
चेन्नई : बारिश के बाद राहत कार्यों में तेजी
Opinion: 'एक दीवाने की दीवानियत' देख ली, अब सिर पीटिए! मेकर्स ने पकड़ी Gen Z की नस, प्लीज हमें 'प्रेम' लौटा दो
सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद वीरों को किया याद, परिवारों का हुआ सम्मान