मुंबई, 11 मई . ‘मदर्स डे’ के अवसर पर अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मां को खास दिन पर नया सूट भेंट किया, जिसे पाकर वह बहुत खुश हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने प्यारा सा कैप्शन दिया. उन्होंने मां के नाम का उल्लेख करते हुए लिखा, “दुलारी दुलारी इज रॉक… मां का स्पेशल दिन है, मां का नया सूट, मां का डांस… और खेर खेर में!”
वीडियो में खेर मां को सूट देते और उनकी मां उस पर प्यारी सी प्रतिक्रिया देती नजर आईं.
इससे पहले शेयर किए गए पोस्ट में अनुपम खेर ने बताया कि उनकी फिल्म में अभिनेता करण टैकर अहम भूमिका में नजर आएंगे.
टैकर के जन्मदिन के अवसर पर किरदार और फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे करण! जब मैंने नीरज पांडे की ‘स्पेशल ऑप्स’ देखी तो मैं करण टैकर की एक्टिंग से काफी प्रभावित हो गया था. ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ में भी उनका किरदार उतना ही प्रभावशाली था! करण के पास अपने अभिनय को सहज बनाने की अनोखी क्षमता है. वह शानदार अभिनेता हैं.”
खेर ने आगे बताया, “‘तन्वी द ग्रेट’ में उन्होंने जो भूमिका निभाई है, उसमें ये गुण चाहिए थे! वह भारतीय सेना की वर्दी और इसके साथ आने वाली जिम्मेदारियों को समझदारी और गरिमा के साथ निभाते हैं. आप उन्हें ‘टीटीजी’ में पसंद करेंगे! आपके प्यार और प्रतिभा के लिए आभार करण! एक बार फिर मेरे दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं. जय हो और जय हिंद!”
बता दें, फिल्म में बोमन ईरानी रजा साहब का किरदार निभाएंगे. वहीं जैकी श्रॉफ ब्रिगेडियर जोशी की भूमिका में दिखेंगे, जो एक भारतीय सैन्य अधिकारी हैं. फिल्म में पल्लवी जोशी भी अहम भूमिका में हैं.
फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है. फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है. फिलहाल, फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है.
–
एमटी/एबीएम
You may also like
'सोना' समान नींद बेशकीमती, कुछ नियमों का पालन किया तो चैन से सोएंगे आप
Pay LIC Premium Through Whatsapp: अब WhatsApp से भरें LIC का प्रीमियम, जानिए पूरा प्रोसेस
वो सफल, मैं शुरुआती दौर में हूं…मां श्वेता तिवारी से तुलना किए जाने पर बोलीं पलक तिवारी
Team India: कप्तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह पीछे, शुभमन गिल बने टॉप दावेदार, जानें बड़ी वजह
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर DGMO बैठक: क्या खुलेगा POK की वापसी का रास्ता?