नई दिल्ली, 8 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते युद्ध की आशंकाओं के बीच पाकिस्तान ने बुधवार रात (7-8 मई) भारत के 15 शहरों में हमला करने की नापाक कोशिश की. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने पाकिस्तानी मिसाइल को नष्ट कर दिया. रिटायर्ड आर्मी अधिकारी एस.एस. पठानिया ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए भारतीय डिफेंस सिस्टम, पाकिस्तान से कई गुना बेहतर होने की बात कही.
रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर एस.एस. पठानिया ने कहा, “पाकिस्तान इस समय पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. हमने उसके आतंकी कैंप को नष्ट किया, जिसके बाद उसने भारत के 15 शहरों में ड्रोन और मिसाइल के माध्यम से अटैक करने की कोशिश की. लेकिन हमारी एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने उनके इरादों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है, साथ ही बता दिया है कि एयर डिफेंस के मामले में भारत तकनीकी रूप से कितना आगे है.”
उन्होंने बताया, “एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के टारगेट को हिट करने की संभावना 80 प्रतिशत है. भारत की सुरक्षा दीवार बहुत मजबूत है. हमने (पाकिस्तान और पीओके में) आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए थे, जिसमें 25 मिनट के गैप में 24 मिसाइल अटैक किए गए थे. पाकिस्तान के पास जो चाइनिज एयर डिफेंस सिस्टम एचक्यू 9 और एचक्यू 26 है, वो पूरी तरह से नाकाम हुआ है. वो न्यूक्लियर हमले की जो धमकी देते हैं, उनके पास न्यूक्लियर हमला करने की हिम्मत नहीं है.”
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात (6-7 मई) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) और पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से कई बुधवार रात (7-8 मई) भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की गई, जिसे नाकाम कर दिया गया. जवाब में भारत ने टारगेटेड हमला करके पाक के कई एयर डिफेंस सिस्टम को सफलता पूर्वक निशाना बनाया. लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट भी कर दिया है.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
आपने इन सवालों का जवाब दें दिया तो आपको UPSC इंटरव्यू पास करने से कोई नहीं रोक सकता ˠ
महिला के पेट में नौ साल तक फंसा रहा भ्रूण, जानें पूरी कहानी
मैक्सिको में लड़कियों की शादी की परंपरा: एक गंभीर सामाजिक मुद्दा
सस्पेंडेड पुलिस इंस्पेक्टर ने चाय की दुकान खोलकर जताई नाराजगी
हस्तरेखा शास्त्र में M अक्षर का महत्व और उसके संकेत