Mumbai , 7 सितंबर . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा Prime Minister Narendra Modi को ‘ग्रेट लीडर’ कहे जाने पर भाजपा विधायक राम कदम ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है.
भाजपा विधायक राम कदम ने Sunday को न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘ग्रेट’ लीडर कहा है, जो सच्चाई है और इसे कोई नकार नहीं सकता है. पिछले 11 वर्षों में जब भी पीएम मोदी विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो उन्हें जो सम्मान मिलता है, उससे हर भारतीय को गर्व की अनुभूति होती है. पहले के प्रधानमंत्रियों की यात्राओं और उनकी यात्राओं में बड़ा अंतर है. आज विदेशों में भारतीयों के साथ इमीग्रेशन अधिकारी भी सम्मानजनक व्यवहार करते हैं. पीएम मोदी ने भारत को विश्व पटल पर गौरव दिलाया है. भारत पहले भी विश्व गुरु था और अब फिर उस दिशा में बढ़ रहा है.”
राम कदम ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी गंभीर नेता नहीं हैं. चुनाव के बीच अचानक छुट्टी पर चले जाना और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाना दर्शाता है कि वह पार्ट-टाइम नेता हैं, फुल-टाइम नहीं.”
बिहार में महागठबंधन की स्थिति पर राम कदम ने कहा, “बिहार में महागठबंधन में तालमेल की कमी साफ दिख रही है. एक तरफ तेजस्वी यादव चाहते हैं कि उन्हें Chief Minister पद का दावेदार घोषित किया जाए, तो दूसरी तरफ Chief Minister पद का दावेदार घोषित करने पर राहुल गांधी बयान नहीं देते हैं. ये आपसी झगड़े इसकी गवाही देते हैं. अगर चुनाव से पहले ही इतने मतभेद हैं, तो सत्ता में आने पर जनता को क्या मिलेगा? बिहार की जनता समझदार है और वह चुनाव में इसका जवाब देगी.”
मराठा आरक्षण और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल की नाराजगी के मुद्दे पर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा, “महाराष्ट्र में किसी तरह की नाराजगी नहीं है. छगन भुजबल ने जो मुद्दे उठाए हैं, उनका समाधान निकाला जाएगा. सरकार सभी समुदायों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है.”
–
एफएम/
You may also like
Only T20I: नामीबिया के गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल, 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका की टीम
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले` करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या BJP और RSS की मनुवादी सोच का नतीजाः चरणजीत सिंह चन्नी
हिमाचल में एक और 'व्यवस्था परिवर्तन'! सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आदेशों से मचा हड़कंप
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया