मुंबई, 23 अप्रैल . प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव ने मंगलवार को मुंबई में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से मुलाकात की.
मुंबई में टाटा संस के मुख्यालय बॉम्बे हाउस में आयोजित बैठक में कपिल देव ने व्यक्तिगत रूप से एन चंद्रशेखरन के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भारत में पेशेवर गोल्फ के विकास में टाटा समूह के अटूट समर्थन और अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.
पीजीटीआई और टाटा समूह के बीच लंबे समय से चली आ रही साझेदारी ने भारत में इस खेल के मानक को बढ़ाने में मदद की है. टाटा स्टील 2006 में पीजीटीआई की स्थापना के बाद से ही टूर्नामेंट टाइटल प्रायोजक रहा है. फिर 2019 में टाटा स्टील पीजीटीआई के अम्ब्रेला पार्टनर के रूप में शामिल हुआ.
टाटा स्टील 2019 से ही पीजीटीआई की साल के अंत में होने वाली टूर चैंपियनशिप को प्रायोजित कर रहा है, जिसमें एक विशिष्ट क्षेत्र शामिल है. टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप पीजीटीआई का सबसे अमीर आयोजन बना हुआ है, क्योंकि इसमें 3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है. यह आयोजन 2019 से ही ‘स्टील सिटी’ जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आयोजित किया जा रहा है.
मंगलवार को बॉम्बे हाउस में कपिल देव ने पीजीटीआई के सीईओ अमनदीप जोहल के साथ मिलकर एन चंद्रशेखरन को एक पट्टिका भेंट की, जो भारत में पेशेवरों के लिए अधिक खेल के अवसर पैदा करने में टाटा समूह की अग्रणी भूमिका के लिए पीजीटीआई की सराहना का प्रतीक है. पीजीटीआई अध्यक्ष ने टाटा संस के चेयरमैन को एक कॉफी टेबल बुक भी भेंट की, जिसमें पीजीटीआई और टाटा स्टील के बीच लगभग दो दशक लंबे जुड़ाव पर प्रकाश डाला गया है.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
LTIMindtree Q4 Results घोषित: चौथी तिमाही में 1129 करोड़ रुपये का मुनाफा, शेयरधारकों को 45 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा
पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी सऊदी दौरे से लौटे; एयरपोर्ट पर ही डोभाल-जयशंकर के साथ पहलगाम हमले पर तत्काल चर्चा
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया, अटारी बॉर्डर भी बंद
पहलगाम हमले पर सपा सांसद रामगोपाल यादव बोले, 'यह इंटेलिजेंस फेलियर है, पीओके में सेना भेजे सरकार'
शी चिनफिंग आर्थिक विचारधारा की श्रृंखलात्मक व्याख्या कार्यक्रम पर संगोष्ठी का आयोजन