Mumbai , 22 सितंबर . Actress सोनम कपूर अक्सर अपने फैशन स्टाइल से प्रशंसकों को चौंकाती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. लंदन फैशन वीक के दौरान उन्होंने Rajasthan की सांस्कृतिक धरोहर को अपने पहनावे के जरिए जीवंत किया.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में Actress ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जिसके ऊपर उन्होंने दुपट्टा ओढ़ा है, जिस पर नीले धागों से बुनी गई ‘गोडावण’ की कढ़ाई है. इस लुक को और भी चमकदार बनाने के लिए उन्होंने ब्लू स्टोन से जड़े नेकलेस और झुमके पहने हैं, जो उनके लुक को Rajasthan ी हस्तशिल्प की झलक देते हैं. चेहरे पर हल्का-सा मिनिमल मेकअप है और बालों को उन्होंने हाफ-टाई स्टाइल किया है, जो उनको निखार रहा.
कैप्शन में उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा, “लंदन फैशन वीक में ‘इआरडीएम’ के सामने की पहली लाइन लेकर एक विशेष उत्सव की शाम तक – गोडावण की उड़ान का जश्न, जो 100 से बढ़कर 173 हो गया. Rajasthan की जड़ों को सलाम. मुझे गर्व है कि मैं उस कहानी का हिस्सा हूं जहां शिल्पकला, परंपरा और संरक्षण एक साथ नाचते-गाते हैं.”
सोनम का यह कदम संयोग मात्र नहीं है. बल्कि, Rajasthan में गोडावण की संख्या में वृद्धि संरक्षण प्रयासों की सफलता का प्रमाण है. विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य Government और एनजीओ के संयुक्त अभियान से इस दुर्लभ पक्षी की आबादी में 73 प्रतिशत की उछाल आई है.
Actress के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह अपकमिंग फीचर फिल्म ‘बैटल ऑफ बिट्टोरा’ में नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के बैनर तले होगा.
यह फिल्म अनुजा चौहान के एक उपन्यास पर आधारित है, जिसमें दो उभरते राजनेताओं की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, जो एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं.
सोनम कपूर को आखिरी बार 2023 में फिल्म ‘ब्लाइंड’ में देखा गया था.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
अरविंद केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर हैं : प्रवीण खंडेलवाल
आरएसएस देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए काम करता है: शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
मां नहीं बन पा रही थी पत्नी` फिर पति ने अपनाई यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ
रोहित शर्मा से BCCI ने छिनी कप्तानी, छलका दिग्गज खिलाड़ी का दर्द, नए कप्तान शुभमन गिल को लेकर कह दी बड़ी बात
भारी बारिश से जलपाईगुड़ी जलमग्न, बानरहाट-बिन्नागुड़ी में भी बाढ़ के हालात