अगली ख़बर
Newszop

Netflix पर आएगी महाभारत की कहानी, 10 अक्टूबर से देख सकेंगे पौराणिक एनिमेटेड सीरीज “कुरुक्षेत्र”

Send Push

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपनी पहली पौराणिक एनिमेटेड सीरीज “कुरुक्षेत्र” का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है. यह सीरीज महाभारत पर आधारित है और इसमें धर्म-अधर्म के बीच हुए महान युद्ध की गाथा दिखाई जाएगी.

इस सीरीज की खास बात यह है कि इसमें इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार गुलजार आधिकारिक गीतकार के रूप में जुड़े हैं. वहीं, मोशन पोस्टर में बैकग्राउंड वॉइस के तौर पर मशहूर गायक सुखविंदर सिंह की आवाज गूंजती सुनाई देती है.

कब और कहां देख सकेंगे?

सीरीज 10 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स इंडिया ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा— “शंखनाद के साथ आरंभ होगा, धर्म और अधर्म का महायुद्ध.”

मोशन पोस्टर में नजर आए महाभारत के किरदार

रिलीज किए गए मोशन पोस्टर में भगवान कृष्ण के साथ-साथ भीष्म पितामह, अर्जुन, द्रौपदी, भीम, शकुनी मामा और दुर्योधन जैसे प्रमुख किरदार दिखाई दे रहे हैं.

किसने बनाया है “कुरुक्षेत्र”?

इस सीरीज को अनु सिक्का के टिपिंग प्वाइंट प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया गया है. इसे अनु सिक्का, अजीत अंधारे और आलोक जैन ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, इसकी कहानी और निर्देशन उजान गांगुली ने किया है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें