New Delhi, 22 सितंबर . India के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के बाद Pakistanी सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने ‘गन सेलिब्रेशन’ किया. पूर्व Pakistanी स्पिनर दानिश कनेरिया ने इसे लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी है.
दानिश कनेरिया ने Monday को से कहा, “साहिबजादा फरहान ने एके-47 का इशारा किया, लेकिन तभी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से ब्रह्मोस चलाया. ऐसा ही होता है. भारतीय सलामी बल्लेबाजों का पलटवार इतना विनाशकारी था कि Pakistanी खिलाड़ी हक्के-बक्के रह गए. एक तो ‘धुलाई’ और दूसरी ‘महाधुलाई’.”
Pakistan ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवरों में 6 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली.
दानिश कनेरिया ने आगे कहा, “जब आपके पास अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे सलामी बल्लेबाज हों, तो ऐसे विकेट पर उनके सामने 200 का स्कोर भी छोटा लग सकता है. दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं.”
कनेरिया का मानना है कि इस हार के बाद Pakistanी टीम बलि का बकरा खोजेगी. इस बार कनेरिया का इशारा फखर जमान की तरफ था, जिन्होंने 9 गेंदों में महज 15 रन बनाए.
फखर जमान ने Pakistan को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में समा गई, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने उनके आउट होने की पुष्टि की.
उन्होंने कहा, “अब Pakistan एक और बलि का बकरा खोजेगा. फखर जमान के आउट होने पर उन्हें एक और बलि का बकरा मिल गया है. अब Pakistan रोएगा और कहेगा कि वह आउट नहीं थे, लेकिन संजू सैमसन ने स्पष्ट तौर पर कैच लिया था. उनके दस्ताने साफतौर पर गेंद के नीचे थे. फिर भी Pakistan इस पर रोएगा और ‘संदेह के लाभ’ की बात करेगा.”
एशिया कप 2025 में Pakistan को India के हाथों दूसरी बार शिकस्त झेलनी पड़ी है. इससे पहले 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने Pakistan को 7 विकेट से मात दी थी.
–
आरएसजी
You may also like
शराब के नशे में तंग करता था देवर, भाभी ने बेटे संग लिया बदला!
iPhone पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट! यहां मिल रहा ₹55,000 तक सस्ता
अकबर' की जमीन पर` विधायक का कब्जा, पत्नी के नाम करा लिया एग्रीमेंट; पीड़ित को थाने उठा ले गई पुलिस!,
अंबाती रायडू : विवादों में रहने वाला क्रिकेटर, जिसने मौका मिलने पर खुद को साबित किया
नववर्ष पर नेतन्याहू ने दी शुभकामनाएं, पूरी दुनिया के यहूदी समुदाय को दिया भरोसा-आप अकेले नहीं हैं