Patna, 26 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. Political दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच Chief Minister नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर करारा प्रहार करते हुए 2005 से पहले के दौर को याद किया और बताया कि उन्होंने 20 सालों में क्या बदलाव किए.
सीएम नीतीश कुमार ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 2005 से पहले का दौर आप सब सबको याद होगा, जब बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर था. हर तरफ अराजकता का माहौल था. लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया था. शाम 6 बजे के बाद लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते थे. हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. राज्य में अपहरण का धंधा उद्योग का रूप धारण कर चुका था. शोरूम से दिनदहाड़े गाड़ियां लूट ली जाती थीं.
उन्होंने कहा कि अपराधियों के भय से कोई नई गाड़ी नहीं खरीदना चाहता था. पैसा रहते हुए भी कोई नया मकान नहीं बनाना चाहता था. राज्य में रंगदारों के आतंक की वजह से उद्योग धंधे बंद हो चुके थे. राज्य से डॉक्टर-इंजीनियर पलायन कर रहे थे. पूरी व्यवस्था चरमरा गई थी. बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई थी. अपराध को सत्ता से सीधे संरक्षण मिल रहा था और सत्ता में बैठे लोगों ने शासन-प्रशासन को पूरी तरह से पंगु बना कर रख दिया था. राज्य की जनता डर के साए में जीवन व्यतीत करने को मजबूर थी. बिहारी कहलाना अपमान की बात थी.
Chief Minister ने अपनी Government की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि वर्ष 2005 में जब हम लोगों की Government बनी तो हमने सबसे पहले विधि-व्यवस्था के संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कानून का राज स्थापित किया. अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई. अब राज्य में किसी प्रकार के डर एवं भय का वातावरण नहीं है. राज्य में प्रेम, भाईचारे और शांति का माहौल है.
उन्होंने कहा कि पहले Police के पास न तो गाड़ियां होती थीं और न हथियार. अत्याधुनिक हथियारों के अभाव में Police का मनोबल काफी नीचे था. वर्ष 2005 में बिहार में थानों की संख्या सिर्फ 817 थी, जिसे बढ़ाकर अब 1380 से भी ज्यादा कर दिया गया है. Police थानों के लिए अत्याधुनिक भवन बनाए गए. साथ ही, Police वाहनों की संख्या कई गुना बढ़ाई गई. Police प्रशासन को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया. सिपाही एवं Police पदाधिकारियों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी गई. स्पेशल ऑग्जिलरी Police (सैप) का गठन किया गया.
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि 24 नवंबर 2005 को राज्य में नई Government बनने के समय बिहार Police में कार्यरत बल की संख्या काफी कम थी. उस समय मात्र 42 हजार 481 Policeकर्मी कार्यरत थे. हमारी Government ने वर्ष 2006 में कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए Police बल की संख्या में बढ़ोत्तरी की. वर्तमान में राज्य में Police बल की संख्या बढ़कर 1 लाख 25 हजार से भी ज्यादा हो गई है. Government ने तय किया कि Police बल की संख्या को और बढ़ाना है. इसके लिए कुल 2 लाख 29 हजार से भी अधिक पदों का सृजन कर तेजी से Policeकर्मियों की बहाली की जा रही है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 से ही Police में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया गया. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तथा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बिहार Police में महिला सिपाहियों की बड़ी संख्या में नियुक्ति की गई. साथ ही ‘आदिवासी महिला स्वाभिमान बटालियन’ का गठन किया गया. बिहार Police में महिलाओं की भागीदारी आज देश में सबसे ज्यादा है. वर्ष 2008 में राज्य सिपाही भर्ती बोर्ड का गठन किया गया एवं वर्ष 2017 में बिहार Police अवर सेवा आयोग का गठन किया गया ताकि Police बल की नियुक्ति शीघ्र हो सके. अपराध के वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई. आपराधिक मामलों के तेजी से निष्पादन के लिए थानों में विधि व्यवस्था और अनुसंधान को अलग-अलग किया गया.
Chief Minister ने आगे कहा कि राज्य की जनता ने 2005 में ही तय कर लिया था कि उसे तरक्की की राह पर बढ़ता हुआ बिहार चाहिए. वर्ष 2005 का वह वक्त बिहार के लिए एक बहुत बड़ा निर्णायक मोड़ था. आज बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है. युवा वर्ग को नौकरी और रोजगार मिल रहा है. बहन-बेटियों और महिलाओं के उत्थान के लिए नित नए काम हो रहे हैं. नया बिहार, उद्योग और बढ़ते कारोबार वाला बिहार है. बिहार में खुशहाली है. बिहार में सुशासन है. अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं सम्मान की बात है. बिहार के लोग अब कभी भी उस अराजक दौर में वापस नहीं लौटेंगे.
–
डीकेपी/
You may also like

मप्र के ग्वालियर में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करें और नशे के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ग्वालियरः आबकारी विभाग ने घाटीगाँव क्षेत्र में पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री

बुलंदशहर में करवाचौथ पर बुजुर्ग दंपति की आत्महत्या की घटना

'मुझसे शादी कर लो मंगल', अपने से 10 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से करना चाहता था शादी, मना करने पर ले ली जान, महाराष्ट्र में हड़कंप




