New Delhi, 14 अगस्त . मैसूर वॉरियर्स और मैंगलोर ड्रैगन्स के बीच महाराजा ट्रॉफी 2025 का सातवां मैच गीली आउटफील्ड के चलते रद्द हो गया. इस मुकाबले में टॉस तो हुआ, लेकिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी. इसी के साथ दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा गया.
Thursday को मैसूर स्थित श्रीकांतदत्त नरसिम्हा राजा वोडेयार ग्राउंड पर मैसूर वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इस टीम ने एसयू कार्तिक, कोडंडा अजीत कार्तिक, मुरलीधर वेंकटेश, हर्षिल धर्माणी, मनीष पांडे (कप्तान), सुमित कुमार (विकेटकीपर), यशोवर्धन परंतप, कृष्णप्पा गौतम, लंकेश केएस, शिखर शेट्टी और एलआर कुमार को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया.
वहीं, मैंगलोर ड्रैगन्स ने लोचन गौड़ा, शरत बीआर (विकेटकीपर), अनीश केवी, मैकनील हैडली नोरोन्हा, श्रेयस गोपाल (कप्तान), एस शिवराज, क्रांति कुमार, अभिलाष शेट्टी, सचिन शिंदे, श्रीवत्स आचार्य और संतोख सिंह को अंतिम एकादश में शामिल किया था.
मैंगलोर ड्रैगन्स इस सीजन तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है. इस टीम ने सीजन का पहला मैच गुलबर्ग मिस्टिक्स के खिलाफ खेला, जिसमें 33 रन से जीत दर्ज की. इसके बाद टीम ने शिवमोग्गा लायंस के विरुद्ध 29 रन से मुकाबला अपने नाम किया.
दूसरी ओर, मैसूर वॉरियर्स इस सीजन तीन में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. इस टीम ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को पहले मुकाबले में 39 रन से शिकस्त दी, जिसके बाद उसे गुलबर्ग मिस्टिक्स के हाथों आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. यह टीम प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे स्थान पर मौजूद है.
ड्रैगन्स ने अपना अगला मैच हुबली टाइगर्स के विरुद्ध 15 अगस्त को खेलना है, जबकि वॉरियर्स की टीम हुबली के ही खिलाफ 16 अगस्त को अपना अगला मुकाबला खेलेगी.
14 अगस्त को इसी मैदान पर दूसरा मुकाबला गुलबर्ग मिस्टिक्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच खेला जाना है. ब्लास्टर्स ने अब तक जीत का खाता नहीं खोला है. ऐसे में टीम अपने खाते में अंक जोड़ने उतरेगी.
–
आरएसजी
You may also like
किश्तवाड़ घटना के पीड़ितों की आपबीती, 'एकदम से बम फटने की आवाज़ आई, सब धुआं-धुआं हो गया'
भारत क्रिटिकल मिनरल में आत्मनिर्भरता के लिए 1,200 से ज्यादा साइट्स पर चला रहा अन्वेषण अभियान : प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी की बड़ी घोषणा: हर युवा को मिलेंगे 15,000 रुपये, जानें कैसे!
एसएंडपी ग्लोबल का भारत की रेटिंग को अपग्रेड करना आश्चर्य की बात नहीं : एसबीआई रिसर्च
इसे जीरे के पानी में मिलाकर पिएंगे तो यूरिक एसिड घुल जाएगा और जोड़ों का दर्द ठीक हो जाएगा!