मुर्शिदाबाद, 1 जून . कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यहां की आम जनता के विकास से कुछ भी लेना-देना नहीं है. दोनों पार्टियां सिर्फ सत्ता पाने के लिए हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर रविवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. जहां पीएम मोदी जाएंगे, वहां जाने से अमित शाह पीछे कैसे रह सकते हैं.
चौधरी ने कहा कि मकसद साफ है कि बंगाल में चुनाव को लेकर जंग शुरू हो गई है. केंद्र और राज्य सरकार में तनातनी शुरू हो गई है. पीएम मोदी के संबोधन का लगातार ममता बनर्जी की ओर से विरोध किया जा रहा है. ऐसा लगता है कि पीएम मोदी किन-किन मुद्दों पर भाषण देंगे, दीदी को पहले से ही पता चल जाता है. इसीलिए, मीडिया के सामने वह पीएम मोदी के भाषणों में उठाए गए मुद्दों का विरोध जताती हैं.
उन्होंने कहा कि बंगाल में आम लोगों की बात नहीं होती है. बंगाल में रोजगार, कारोबार पर चर्चा नहीं होती है. अगर यहां पर चर्चा होती है तो बस हिंदू-मुस्लिम के वोट को कैसे अपनी ओर करना है. बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का इस्तेमाल करेगी तो वहीं, सीएम बनर्जी मुस्लिम वोटों को अपनी ओर लाने का प्रयास करेंगी.
केंद्रीय गृहमंत्री रविवार को कोलकाता में थे. यहां उन्होंने विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ता जनविरोधी ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का चुनाव सिर्फ बंगाल का भविष्य तय नहीं करता. बल्कि, बंगाल का चुनाव देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.
–
डीकेएम/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
कार की पिछली विंडो की ये लाइनें बचा सकती हैं बड़ा हादसा! ड्राइविंग में करती हैं मदद
मेरठ: दारोगा की ड्रेस पहनकर गर्लफ्रेंड के घर जाता था, करता था ऐसी हरकत… एक शक से खुली पोल
बड़वानी में युवा व्यापारी से 22 लाख रुपये की ठगी, साइबर ठगी के लिए अपनाया लालच वाला तरीका
Instagram ला रहा कमाल का फीचर! अब स्क्रीन को बिना छुए देख पाएंगे Reels, फीचर को ऐसे करें ऑन
देवघर जाना था तो कपड़ा खरीदा, मॉल से बाहर निकला और मच गया कोहराम, सिवान में अजब कांड