New Delhi, 20 अक्टूबर . पूरे देश में दीपों का पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
भारतीय वायु सेना ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “भारतीय वायु सेना आपको दीपावली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं देती है.” साथ ही भारतीय वायु सेना ने एक वीडियो भी जारी किया.
वहीं, भारतीय सेना के जनसंपर्क विभाग की ओर से भी दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं. आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा गया, “इंडियन आर्मी के सभी रैंक की ओर से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह रोशनी और खुशी का पर्व हमारे जीवन में नई संभावनाओं की किरण लेकर आए और सफलता के रास्ते को और उज्ज्वल बनाए. आइए इस रोशनी के त्योहार को हमारे वीर जवानों की बहादुरी और बलिदान को याद करते हुए मनाएं.”
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ‘एक्स’ पर एक भावपूर्ण संदेश साझा किया. उन्होंने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “समस्त देशवासियों को प्रकाश और उल्लास के पावन पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिव्य दीपोत्सव हमारे जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और समृद्धि का संचार करे, ईश्वर से यही कामना है. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से देश में शांति, एकता और निरंतर प्रगति का दीप सदा प्रज्वलित रहे. शुभ दिवाली!”
पीएम मोदी ने दीपावली के अवसर पर आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
दीपावली : राष्ट्रपति मुर्मू से उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और रेखा गुप्ता ने मुलाकात कर दी शुभकामनाएं
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच रोहित शर्मा की बड़ी भविष्यवाणी, कहा 'ये खिलाड़ी बनने जा रहा है तीनों फाॅर्मेट का सुपरस्टार'
रेल भवन के वॉर रूम में अश्विनी वैष्णव ने की समीक्षा बैठक, भीड़ वाले रूट पर अतिरिक्त ट्रेनें चलने का निर्देश
सत्यनगर काली मंदिर में शुरू हुई भव्य काली पूजा, दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
दोस्त दोस्त न रहा! Bihar Chunav से पहले ही Rahul-Tejashwi` में दरार? जानिए वजह