Mumbai , 31 जुलाई . निर्देशक मु मुरान की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म ‘ब्लैकमेल’ की रिलीज डेट टल गई हैं. फिल्म के मेकर्स ने Thursday को सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी.
Thursday को, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, ‘जेडीएस फिल्म फैक्ट्री,’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि ब्लैकमेल की रिलीज डेट को कुछ कारणों से आगे बढ़ा दिया गया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हमारी फिल्म ‘ब्लैकमेल’ की रिलीज डेट कुछ कारणों से टाली जा रही है. इससे हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. जल्द ही नई रिलीज डेट बताएंगे. टीम ब्लैक.”
फिल्म में अभिनेता जी.वी. प्रकाश अभिनेत्री तेजू अश्विनी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही इस फिल्म में श्रीकांत, बिंदु माधवी, लिंगा, तिलक रमेश और मुथु कुमार जैसे स्टार्स शामिल हैं.
बता दें कि इससे पहले जीवी प्रकाश कुमार और तेजू अश्विनी की जोड़ी ‘पटक पटक’ में नजर आ चुकी है. यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था.
इस फिल्म का निर्माण ए. देवकानी ने किया है और जेडीएस फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले प्रस्तुत हो रही है. फिल्म का संगीत सैम सी.एस. ने बनाया है और एडिटिंग लोकेश सेन ने की है.
निर्देशक मु. मारन का है, जो थ्रिलर ‘इरावुक्कु अयिराम कंगल’ के लिए जाने जाते हैं, फिल्म में अरुल निधि और महिमा नांबियार मुख्य भूमिका में थे.
‘ब्लैकमेल’ का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें जी.वी. प्रकाश एक मोटर बाइक के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं, बाइक की नंबर प्लेट पर ‘मनी’ लिखा है. पोस्टर में जी. वी. प्रकाश के चेहरे के हावभाव ऐसे हैं, जैसे वो कंफ्यूज और चिंतित हैं. उनके चेहरे के भाव देखकर लग रहा है कि वो किसी मुश्किल में हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या होने वाला है.
वहीं, सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी गोकुल बेनॉय ने संभाली है. सभी किरदारों के लिए तिलक प्रिया शनमुखम और विनोद सुंदर ने कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है. इसके अलावा, फिल्म में एक्शन सीन राजशेखर ने डायरेक्ट किए हैं, वहीं, मेकअप शशिकुमार परमशिवम ने किया है.
–
एनएस/केआर
The post ‘ब्लैकमेल’ की रिलीज टली, मेकर्स बोले- हमें खेद है appeared first on indias news.
You may also like
iPhone Sales: Q3 में बंपर बिक्री! आईफोन ने बनाया रिकॉर्ड, Apple ने बेचे 3 अरब से ज्यादा फोन
लंपी रोग को लेकर अपडेट, केंद्र ने बताया 10 राज्यों के गोवंश संक्रमित, 28 करोड़ का हुआ टीकाकरण
भारत का चीनी उत्पादन सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ेगा, अगले सीजन में निर्यात 20 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, स्पीकर ने सदन में रचनात्मक संवाद की अपील की
Jokes: तिजोरी पर लिखा था, तोड़ने की जरूरत नहीं, बटन दबाओ खुल जाएगी, बटन दबाते ही पुलिस आ गई.. पढ़ें आगे