टोक्यो, 23 जुलाई . जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने अपने करीबियों को बताया है कि वह अगस्त तक अपने पद से हट सकते हैं. उन्होंने हाल ही में हुए हाउस ऑफ काउंसिलर्स के चुनाव में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की करारी हार की आंतरिक समीक्षा के बाद यह इच्छा जताई है. यह जानकारी मैनिची अखबार ने Wednesday को दी.
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, इशिबा Wednesday को अपने राजनीतिक भविष्य पर चर्चा के लिए एलडीपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
हालांकि, शुरू में इशिबा ने चुनावी झटके के बावजूद पद पर बने रहने का ऐलान किया था, लेकिन पार्टी के भीतर उनके इस्तीफे की मांग अब तेज हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पद छोड़ने की सटीक तारीख अभी तय नहीं है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बताया कि अमेरिका और जापान के बीच एक ट्रेड डील हुई है, जिसमें अमेरिका में जापान से आने वाले इंपोर्ट पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.
जब प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से इस व्यापार समझौते के उनके राजनीतिक भविष्य पर प्रभाव को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं तब तक कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, जब तक समझौते की विषय-वस्तु की पूरी तरह से जांच नहीं कर लेता.”
इशिबा को उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के भीतर से विरोध का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने ऊपरी सदन (हाउस ऑफ काउंसिलर्स) के चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन की करारी हार के बावजूद सरकार में बने रहने का वादा किया था.
यह चुनाव उस वक्त हुआ, जब जापान में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं. इसके साथ ही टैरिफ को लेकर भी लोग चिंतित हैं.
Monday को एक प्रेस वार्ता में इशिबा ने कहा था, “मैं पद पर बना रहूंगा और इन चुनौतियों को सुलझाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा.”
उम्मीद है कि जापानी प्रधानमंत्री Wednesday को चुनाव परिणामों पर चर्चा करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेताओं से मिलेंगे.
–
आरएसजी/एएस
The post पार्टी की ओर से बढ़ते दबाव के बीच जापानी प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने के संकेत दिए appeared first on indias news.
You may also like
आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया: जानें कैसे करें
कोलकाता ˏ से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक
बागेश्वर ˏ धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप
कभी ˏ करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता