Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी ने Thursday को कहा कि मेरी सभी से अपील है कि वे वोट जरूर डालें. मैं सभी का धन्यवाद करती हूं और सभी से वोट डालने का आग्रह करती हूं.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव करने जा रही है और महागठबंधन की Government आ रही है.राजद नेता और महागठबंधन के Chief Minister पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया. राजद नेता मीसा भारती ने भी वोट डाला.
वोट डालने के बाद मीसा भारती ने मीडिया से कहा कि मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि सभी को अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट देना चाहिए.
उन्होंने कहा मुझे संख्या की चिंता नहीं है, लेकिन हम निश्चित रूप से Government बनाने जा रहे हैं, क्योंकि युवा यही चाहते हैं और वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. युवाओं और बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार तेजस्वी यादव Chief Minister बनेंगे. इस बार महागठबंधन की Government बनने जा रही है.
मीसा भारती ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस बार मतदान Governmentी नौकरी और रोजगार के लिए, इस बार मतदान नए बिहार के लिए.
लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने social media पोस्ट एक्स पर लिखा कि बदलेगा बिहार बदलें Government. बिहार की जागरूक जनता जनार्दन से करबद्ध अनुरोध है कि बिहार बदलने के लिए राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में सक्रियता से आगे आकर बढ़चढ़ कर मतदान करें और बिहार में पढाई, दवाई, कमाई, सुनवाई, कार्रवाई के प्रण वाली तेजस्वी Government का आना सुनिश्चित करें.
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ये चुनाव धर्मयुद्ध है, जो जनता नीतीश Government के खिलाफ लड़ रही है. विजय सत्य की होगी.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

सुरक्षा गार्ड के घर जीएसटी बकाए का आया 14 करोड़ का नोटिस, राजस्थान में चलती मिली कंपनी, जानिए पूरा मामला

यूपी की बेटियों के लिए योगी सरकार की सनसनीखेज योजना! तुरंत करें ये काम, मिलेंगे लाखों रुपये

लग्जरी लाइफ, 46 देशों का टूर... कितनी संपत्ति के मालिक थे डिजिटल स्टार अनुनय सूद, 32 साल की उम्र में छोड़ दी दुनिया

Vastu For Shoes : इन गलत जगहों पर जूते-चप्पल रखने से रुठ सकती हैं देवी लक्ष्मी

कन्नड़ अभिनेता हरीश राय का निधन, केजीएफ में निभाया था महत्वपूर्ण भूमिका




