Next Story
Newszop

मराठी की आड़ में दादागिरी नहीं चलेगी, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे की चेतावनी

Send Push

मुंबई, 3 जुलाई . महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने फूड स्टॉल मालिक से मारपीट मामले पर प्रतिक्रिया दी है. पिछले दिनों मुंबई में मराठी न बोलने पर मनसे के तथाकथित कार्यकर्ताओं ने फूड स्टॉल मालिक को पीटा था. नितेश राणे ने कहा कि इस घटना पर राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

मंत्री नितेश राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर हिम्मत है तो नल बाजार, मोहम्मद अली रोड या मालवणी जैसे इलाकों में जाकर कहें कि मराठी बोलो. क्या वहां भी ऐसी हिम्मत दिखाते हो? आमिर खान और जावेद अख्तर क्या मराठी में बोलते हैं? वहां कोई कुछ नहीं कहता.”

उन्होंने कहा, “गरीब हिंदू अगर हिंदी बोलते हैं तो उन्हें मारा जाता है. जो भी हिंदुओं पर दादागिरी करेगा, उस पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. सरकार अब अपनी तीसरी आंख खोलेगी.”

नितेश राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिशा सालियान मामले पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, “यह अच्छा है कि मामला कोर्ट में है. सच्चाई सामने आएगी.”

उन्होंने सवाल उठाया, “अगर आदित्य ठाकरे का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है तो जांच से डर क्यों? क्या कोई भी खुद कहेगा कि उसने हत्या की है? दिशा सालियान को न्याय दिलाना है तो सच्चाई सामने आनी चाहिए.”

पुणे दुष्कर्म मामले पर भी नितेश राणे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “जब सरकार का डर अपराधियों में नहीं रहेगा तो ऐसे ही जघन्य अपराध होते रहेंगे. दिशा सालियान जैसे मामलों में अगर कार्रवाई समय पर होती तो शायद आज पुणे में यह शर्मनाक घटना न होती. कानून का भय जरूरी है.”

डीसीएच/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now