Mumbai , 21 सितंबर . भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि 30 सितंबर को महिला वनडे विश्व कप के उद्घाटन मैच से पहले गायक जुबीन गर्ग की याद में 40 मिनट का कार्यक्रम उनकी श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित किया जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए बीसीसीआई सचिव ने कहा, “असम संगीत और संस्कृति के बड़े ब्रांड अंबेसडर जुबीन गर्ग का निधन एक बड़ी क्षति है. यह शोक का समय है. 30 सितंबर को गुवाहाटी में India और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले जुबीन गर्ग की याद में उनको श्रद्धांजलि स्वरूप एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.”
सैकिया ने कहा, “जुबीन गर्ग की याद में होने वाले विशेष कार्यक्रम के लिए हमने कलाकार का चयन नहीं किया है. जल्द ही कलाकार का चयन हो जाएगा. कार्यक्रम 40 मिनट तक चलेगा, जिसमें हम इस महान कलाकार को उनके गानों के माध्यम से याद करेंगे. महिला विश्व कप के उद्घाटन मुकाबले से पहले होने वाली ओपनिंग सेरेमनी का आगाज ही जुबीन गर्ग के श्रद्धांजलि कार्यक्रम से होगा.” इसके बाद श्रेया घोषाल का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होगा.
जुबीन गर्ग का नाम Bollywood के बड़े और सफल गायकों में शुमार किया जाता है. वह मूल रूप से असम के रहने वाले थे. जुबीन चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने सिंगापुर गए थे. कार्यक्रम 20 सितंबर, 2025 को होना था, लेकिन 19 सितंबर को ही उनका निधन हो गया. दिग्गज गायक का शव 20 सितंबर की रात असम पहुंचा. राज्य के Chief Minister हेमंता बिस्वा सरमा सहित दिग्गजों ने उनके अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी. 21 सितंबर को निकली जुबीन की अंतिम यात्रा में सड़कों पर भारी भीड़ देखी गई. पसंदीदा कलाकार के असमय चले जाने का दुख प्रशंसकों के चेहरे पर साफ दिख रहा था.
–
पीएके/
You may also like
कौन है बिरहा गायिका सरोज सरगम? जिसने मां दुर्गा को कहे अपशब्द, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
यौन उत्पीड़न केस में चैतन्यानंद के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर; 5 राज्यों में छापेमारी
कुदरत का अद्भुत करिश्मा: 3 प्राइवेट पार्ट के साथ पैदा हुआ बच्चा, जाने कब होता है ऐसा
प्रयागराज:जूनियर डाक्टर से हुई मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार, काम पर लौटे डाक्टर
CBSE Board Exams Date Sheet 2026: सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की अनंतिम तिथियों की घोषणा की